विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2024

IND vs AFG: 'ईशान किशन कहां है..." आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद इन खिलाड़ियों को लेकर पूछे सवाल

IND vs AFG T20I: हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं. ईशान किशन इस टीम का हिस्सा नहीं है.

IND vs AFG: 'ईशान किशन कहां है..." आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद इन खिलाड़ियों को लेकर पूछे सवाल
Aakash Chopra: आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद इन खिलाड़ियों को लेकर पूछे सवाल

Aakash Chopra questions on Team Selection: भारतीय क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए रविवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रविवार को जिस टीम का ऐसा हुआ है उसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को मौका मिला है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है. हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं. ईशान किशन इस टीम का हिस्सा नहीं है. वहीं टीम का ऐलान होने के बाद आकाश चोपड़ा के टीम सेलेक्शन के बाद सवालों की बौछार सी कर दी है.

आकाश चोपड़ा ने टीम के ऐलान के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए सवाल पूछा,"अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए उप-कप्तान के रूप में नॉमिनेट किया गया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम का हिस्सा थे.अब अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिली. दुबे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर टीम में थे. दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं चुना गया. अफगानिस्तान बनाम टीम में वापसी. इसके अलावा, ईशान किशन कहां है? उसकी उपलब्धता पर कोई खबर?"

ईशान किशन को दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टीम में सेलेक्ट किया गया था, लेकिन उन्होंने बाद में 'व्यक्तिगत कारणों' का हवाला देते हुए सीरीज से बाहर होने का फैसला लिया था. ईशान किशन को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में क्यों नहीं चुना गया है, इसकी कोई जानकारी नहीं आई है.

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), एस गिल, वाई जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, डब्ल्यू सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार.

ऐसा है शेड्यूल

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों देश 14 जनवरी को इंदौर में आमने-सामने होंगे. वहीं सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में होगा.

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक जड़कर पेश की दावेदारी, डॉन ब्रैडमैन वाली इस लिस्ट में बनाई जगह

यह भी पढ़ें: केएल राहुल को क्यों नहीं मिली अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह, जानें कारण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com