
रवींद्र जडेजा (ऑलराउंडर, टीम इंडिया)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोटला में जडेजा की दो बड़ी गलतियां !
जन्मदिन पर जडेजा को यह क्या हुआ?
दो नोबॉल. एक में बच गए. एक में 'डूबे'!
पहले तो हम यह बता दें कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आज 29 साल के हो गए हैं. बुधवार का दिन अपने 30वें साल में प्रवेश करने वाले रवींद्र जडेजा के लिए दिन सुबह-सुबह खुशी लेकर आया, जब उन्होंने दिन के छठे ही ओवर में पहली पारी के शतकवीर श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को सिर्फ एक रन पर ही चलता कर भारत की जीत की राह में एक 'बड़े रोड़े' को हटा दिया. हालांकि जडेजा इस दौरान गलती कर चुके थे, लेकिन मैदानी अंपायर जोएल विल्सन की 'अनदेखी' के कारण वह बच गए.
Wahhh Bhai jadeja #INDvSL #Ravindrajadeja pic.twitter.com/tXMe5Zafm8
— Ajju Bhai (@AjjuBha41357332) December 6, 2017
बहरहाल, जडेजा के इस बहुमूल्य विकेट से भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को यह उम्मीद हो चली कि आज 29वें जन्मदिन को यह ऑलराउंडर बहुत ही यादगार बनाते हुए जल्द ही लंकाइयों की लंका लगा देगा. लेकिन इस विकेट के बाद पहली पारी के शतकवीर कप्तान चंदीमल और डीसिल्वा ने लंगर डाल कर बल्लेबाजी की और भारतीय कों विकेट के लिए तरसा दिया.
यह भी पढ़ें : बर्थडे: क्रिकेट के अलावा घुड़सवारी और तलवारबाजी में भी माहिर हैं 'सर' जडेजा, जानें 6 खास बातें
मैथ्यूज के आउट होने के बाद भारत की तरफ से फैंके गए अगले 22वें ओवर में ही बर्थ-डे ब्वॉय जडेजा ने चंदीमल की गिल्लियां बिखेर दीं. पर जडेजा एक बार फिर से बड़ी चूक कर बैठे थे, लेकिन मैदानी अंपायर विल्सन ने इस बार कोई गलती नहीं की. उन्हें जडेजा की एड़ी को लेकर शक हुआ. उन्होंने झट से तीसरे अंपायर की ओर इशारा कर दिया और तीसरी आंख ने जडेजा की इस गेंद को नोबॉल करार दिया. मतलब यह कि जडेजा एक की तरह की दूसरी गलती पर इस बार नहीं ही बच सके.
VIDEO: पिछले दिनों अगस्त में जडेजा के किए शानदार प्रदर्शन पर नजर डाल लीजिए
चंदीमल को जीवनदान मिल गया. हालांकि श्रीलकाई कप्तान इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा सके. लेकिन यह बहुत ही अजीब सा लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में जहां ज्याादा दबाव नहीं होता, ऐसे में कोेई गेंदबाज खासकर स्पिनर कैसे दो बार नोबॉल फैंक सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं