
Delhi Capitals IPL 2023: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब चल रहा है तो वहीं टीम के खिलाड़ियों की किस्मत भी धोखा दे रही है. अब यह खबर है कि एयरपोर्ट से कैपिटल्स टीम के खिलाड़ियों के 16 बैट और पैड्स भी गायब हो गए हैं.चोरों ने जूते भी नहीं छोड़े हैं. दरअसल, दिल्ली की टीम को केकेआर के खिलाफ अरूण जेटली स्टेडियम में मैच खेलना है. उससे पहले यह बडी़ घटना सामने आई है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम बेंगलुरू से दिल्ली पहुंची. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद खिलाड़ियों के लगेज से बैट और पैड्स और जूते गायब थे. जिन खिलाड़ियों के बैट-पैड्स गायब हुए हैं उन खिलाड़ियों में कप्तान डेविड वॉर्नर ,यश ढुल, मिचेल मार्श, फिल सॉल्ट भी शामिल हैं. दिल्ली कैपिटल्स टीम मैनेजमेंट अब इस मुद्दे पर पुलिस से बात करेगी. इस बारे में अभी दिल्ली कैपिटल्स ने ऑफिशियली शिकायत नहीं की है
The Delhi Capitals team lost multiple bats, pads and other stuff stolen from their luggage after they landed at Delhi airport from Bengaluru.
— ANI (@ANI) April 19, 2023
खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग के ‘करो या मरो' के मुकाबले में बृहस्पतिवार को हर हालत में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना होगा और पिछले सत्र में टीम के स्टार रहे पृथ्वी साव पर गाज गिर सकती है. इस सत्र में पांच मैचों में साव 34 रन ही बना सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन रहा है । इससे उनके टीम से बाहर किये जाने की आशंका प्रबल है.
दिल्ली इस सत्र में अभी तक पांचों मैच गंवा चुकी है जिससे केकेआर के खिलाफ मैच में शीर्षक्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में आजमाये गए सरफराज खान को पावरप्ले के ओवरों के लिये विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है जबकि दूसरा विकल्प अनुभवी मनीष पांडे को ऊपर भेजने का हो सकता है. डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम अगर यह मैच हार जाती है तो प्लेआफ में पहुंचने के सारे दरवाजे लगभग बंद हो जायेंगे.
-- ये भी पढ़ें ---
* Video: ‘यॉर्कर किंग' बने अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में दिलाई मुंबई को जीत, झटका पहला विकेट
* रोहित शर्मा ने दोहराया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
}
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं