नई दिल्ली:
टीम इंडिया के वन-डे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी (@SaakshiSRawat) ने गुरुवार को बेटी ज़ीवा का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें ज़ीवा लैपटॉप पर एक बहुत लोकप्रिय गीत 'हिट द क्वैन' सुन रही है, और पलंग पर सिर पटकती दिखाई दे रही है।
साक्षी ने वीडियो को कुल तीन पोस्ट में शेयर किया है और वीडियो के साथ हैशटैग के रूप में बेटी #Ziva का नाम और गीत का शीर्षक #HitTheQuan भी लिखा है। गौरतलब है कि धोनी की इस बेटी का कोई वीडियो परिवार की ओर से पहली बार शेयर किया गया है, इसलिए लोग इसे देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।
वैसे, इनमें से एक पोस्ट में साक्षी ने ज़ीवा का वीडियो डालने के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को भी बेटी की ओर से चुनौती दी है। इस चुनौती का कारण हम नहीं जानते, लेकिन साक्षी ने साफ लिखा है - #HitTheQuanChallenge #Ziva challenges @RanveerOfficial
जहां तक गीत 'हिट द क्वैन' का सवाल है, वह सोशल मीडिया पर पहले ही से काफी लोकप्रिय हो चुका है। इस गीत को iHeart Memphis के नाम से मशहूर रैपर रिचर्ड कोल्बर्ट ने गाया है, और लोग लगातार इसे #HitTheQuan और #HitTheQuanChallenge हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं।
साक्षी ने वीडियो को कुल तीन पोस्ट में शेयर किया है और वीडियो के साथ हैशटैग के रूप में बेटी #Ziva का नाम और गीत का शीर्षक #HitTheQuan भी लिखा है। गौरतलब है कि धोनी की इस बेटी का कोई वीडियो परिवार की ओर से पहली बार शेयर किया गया है, इसलिए लोग इसे देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।
वैसे, इनमें से एक पोस्ट में साक्षी ने ज़ीवा का वीडियो डालने के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को भी बेटी की ओर से चुनौती दी है। इस चुनौती का कारण हम नहीं जानते, लेकिन साक्षी ने साफ लिखा है - #HitTheQuanChallenge #Ziva challenges @RanveerOfficial
जहां तक गीत 'हिट द क्वैन' का सवाल है, वह सोशल मीडिया पर पहले ही से काफी लोकप्रिय हो चुका है। इस गीत को iHeart Memphis के नाम से मशहूर रैपर रिचर्ड कोल्बर्ट ने गाया है, और लोग लगातार इसे #HitTheQuan और #HitTheQuanChallenge हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं।
#HitTheQuanChallenge #Ziva challenges @RanveerOfficial pic.twitter.com/Naz5TAlGkG
— Sakshi Singh Dhoni (@SaakshiSRawat) August 13, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेंद्र सिंह धोनी, साक्षी धोनी, ज़ीवा धोनी, धोनी की बेटी का वीडियो, वायरल वीडियो, धोनी की बेटी जीवा, हिन्दी समाचार, Mahendra Singh Dhoni, Sakshi Dhoni, Ziva Dhoni, MS Dhoni Daughter Video, Viral Video, Hindi News