विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2017

हितों के टकराव का मामला : टीम इंडिया के क्रिकेटरों को छोड़नी पड़ेगी सरकारी नौकरी?

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के क्रिकेटरों को सरकारी नौकरी छोड़ने को कहा

हितों के टकराव का मामला : टीम इंडिया के क्रिकेटरों को छोड़नी पड़ेगी सरकारी नौकरी?
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के क्रिकेटरों से नौकरी छोड़ने के लिए कहा है.
नई दिल्ली: हितों के टकराव का मामला क्रिकेट में भूचाल लेकर आया है. टीम इंडिया के क्रिकेटरों से बीसीसीआई ने नौकरी छोड़ने के लिए कह दिया है.

पहले भी कई अधिकारियों को हितों के टकराव के चलते अपने पदों से हाथ धोना पड़ा था. राहुल द्रविड़ सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर भी समय-समय पर इसी हितों के टकराव के मामले के चलते परेशान हो चुके हैं. अब इसका असर टीम इंडिया के क्रिकेटरों पर भी पड़ा सकता है.

मीडिया में आ रही कुछ रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई ने टीम इंडिया के क्रिकेटरों को सरकारी नौकरी छोड़ने को कहा है. टीम इंडिया के कई क्रिकेटर सरकारी या पब्लिक सेक्टर कंपनी (PSU) में नौकरी करते हैं. कप्तान विराट कोहली ONGC में मैनेजर के पद पर हैं.

यह भी पढ़ें- शानदार शतक के लिए हरमनप्रीत को प्रमोशन के रूप में पुरस्कार देगा रेलवे!

यह सब सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासक कमेटी के कहने पर किया जा रहा है, जो कि नहीं चाहती कि किसी भी
क्रिकेटर पर कोई हितों के टकराव का मामला बने.

VIDEO : खिलाड़यों और कोचों के बीच अहम का टकराव

गौरतलब है कि इंडियन ऑयल और ONGC जैसी पब्लिक सेक्टर की कंपनियों की क्रिकेट टीम भी है और वक्त मिलने पर टीम इंडिया के क्रिकेटर इन कंपनियों की तरफ से मैच भी खेलते हैं. इस वक्त करीब 100 भारतीय क्रिकेटर किसी न किसी तरह से सरकारी नौकरी करते हैं. इस मुद्दे को लेकर बीसीसीआई की अगली स्पेशल जनरल मीटिंग में चर्चा ज़रूर होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com