विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2015

दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के लिए 15 सितंबर को होगा टीम इंडिया का ऐलान

दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के लिए 15 सितंबर को होगा टीम इंडिया का ऐलान
टीम इंडिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का चयन 15 सितंबर को होने की संभावना है। सीरीज़ में तीन T20,पांच वनडे और चार टेस्ट खेले जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीकी टीम लंबे समय बाद भारत में पूरी सीरीज़ खेलने के लिए आ रही है। 29 सितंबर को मेहमान टीम दिल्ली में अभ्यास मैच खेलेगी। 72 दिन के इस दौरे के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देने के लिए सितंबर से बेंगलुरु में कैंप लगाने का फैसला किया है। इस कैंप से पहले टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों का बांग्लादेश ए के खिलाफ सीरीज़ में खेलने की भी संभावना जताई जा रही है।

दूसरी तरफ अफ्रीकी टीम न्यूज़ीलैंड को हराने के बाद बुलंद हौसले के साथ भारत आ रही है। वहीं बांग्लादेश में टीम को वनडे सीरीज़ (1-2) में हार मिली है जिसकी चुभन अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी अब भी नहीं भूले होंगे। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने T20 सीरीज़ जरूर जीता लेकिन उपमहाद्वीप में टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है।

जाहिर है एबी डिविलियर्स की अगुवाई में टीम की कोशिश अपना रिकॉर्ड सुधारने पर होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत दक्षिण अफ्रीका सीरीज, क्रिकेट, टीम इंडिया, टी 20, वन डे, टेस्ट मैच, India South Africa Cricket Series, Team India, T20, One Day, Test Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com