विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

ग्लेन मैक्सवेल का धमाका : टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा श्रीलंकाई रिकॉर्ड, 263 रन बनाकर मैच जीता

ग्लेन मैक्सवेल का धमाका : टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा श्रीलंकाई रिकॉर्ड,  263 रन बनाकर मैच जीता
ग्लेन मैक्सवेल.
पाल्‍लेकल:

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में कमाल कर दिया. सीरीज़ के पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके अंतराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इसमें अहम योगदान दिया ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने, जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 263 रन बनाए. इससे पहले इतने रन अंतरराष्ट्रीय टी-20 की एक पारी में कोई भी टीम नहीं बना सकी है.

सलामी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद 145 रन की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां श्रीलंका को 85 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.ग्लेन मैक्सवेल ने 65 गेंदों पर नाबाद 145 रन बनाए. अंतरराष्ट्रीय टी-20 में यह दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर है. मैक्सवेल का अंतरराष्ट्रीय टी20 में यह पहला शतक रहा. इस टी-20 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज़ में 4-1 से मात दी थी.

जवाब में श्रीलंका की टीम की ओर से सिर्फ दिनेश चांदीमल (58) और चामरा कपुगेदारा (43) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए जिससे टीम नौ विकेट पर 178 रन ही बना सकी और उसे टी-20 क्रिकेट की अपनी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. इससे पहले उसे ऑस्ट्रेलिया ने ही मई 2010 में ब्रिजटाउन में 81 रन से हराया था.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान डेविड वार्नर (12 गेंद में 28 रन) ने मैक्सवेल के साथ पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. ऑफ स्पिनर सचित्र सेनानायके ने वार्नर को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा. मैक्सवेल ने उस्मान ख्वाजा (22 गेंद में 36 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े. मैक्सवेल ने अपने 35वें मैच में टी-20 शतक पूरा किया. पदार्पण कर रहे बायें हाथ के स्पिनर सचित पाथिराना ने ख्वाजा को पवेलियन भेजा.

मैक्सवेल ने इसके बाद ट्रेविस हेड (18 गेंद में 45 रन) के साथ 109 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाया. मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने साथी आरोन फिंच के टी-20 रिकॉर्ड 156 रन से सिर्फ 11 रन से पीछे रह गए. उन्हें अंतिम ओवर में सिर्फ एक गेंद खेलने को मिली.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com