विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2015

एशेज 2015 : जो रूट बने नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज़

एशेज 2015 : जो रूट बने नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज़
जो रूट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: इंग्लैंड ने 3-1 से एशेज सीरीज़ में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लिश टीम की इस जीत में स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स के अलावा बल्लेबाज़ जो रूट का ख़ास रोल रहा। रूट ने नॉटिंघम टेस्ट में 130 रन की शानदार पारी खेली। रूट ने सीरीज़ के पहले टेस्ट कॉर्डिफ़ में भी शतक बनाया था, जो इंग्लैंड ने आसानी से जीता था।

एशेज में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत रूट ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज़ बनने का गौरव हासिल कर लिया है। रूट ने एशेज के चार टेस्ट में 443 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक के साथ 2 अर्द्धशतक शामिल हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ नंबर एक से खिसक कर नंबर तीन पर आ गए हैं। स्मिथ के लिए एशेज अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। स्मिथ ने एक दोहरा शतक ज़रूर बनाया, लेकिन बाक़ी 7 पारियों में सिर्फ़ 150 रन बनाए। एशेज में आने से पहले स्मिथ शानदार फ़ॉर्म में थे और 6 टेस्ट में एक हज़ार से ज़्यादा रन बटोरे थे, जिसमें 5 शतक और 3 अर्द्धशतक शामिल थे।

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में दक्षिण अफ़्रीका के एबी डिविलियर्स नंबर दो पर हैं तो चौथे नंबर पर उनके ही देश के हाशिम अमला मौजूद है। रैंकिंग में टॉप दस खिलाड़ियों में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड, एशेज सीरीज़, स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स, जो रूट, नॉटिंघम टेस्ट, The Ashes, Joe Root, Test Rankings, Stuart Broad, England, Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com