विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2015

ऑस्ट्रेलिया और जीत के बीच तीसरे दिन दीवार बने एलिस्टर कुक

ऑस्ट्रेलिया और जीत के बीच तीसरे दिन दीवार बने एलिस्टर कुक
ओवल टेस्‍ट में बल्‍लेबाजी करते एलिस्‍टर कुक
नई दिल्‍ली: ऐशेज सीरीज के अंतिम मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया और जीत के बीच इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक दीवार बन गए। उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते इंग्लैंड इस मुकाबले को चौथे दिन तक ले जाने में कामयाब रहा।

हालांकि दिन का खेल खत्म होने से थोड़ी देर पहले ही स्टीवन स्मिथ ने एलिस्टर कुक को 85 रन पर आउट कर इंग्लैंड की उम्मीदों को झटका दे दिया। आउट होने से पहले छठे विकेट के लिए एलिस्टर कुक ने जॉस बटलर के साथ 59 रन की अहम साझेदारी निभाई। बटलर 33 रन बनाकर नाबाद हैं।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 203 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी भी 129 रन आगे है और उसे टेस्ट जीतने के लिए चार विकेट झटकने हैं। ऐसे में जाहिर है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने कप्तान माइकल क्लार्क को जीत के साथ विदाई देने के लिए तैयार दिख रही है।

ओवल के मैदान पर दूसरे दिन के खेल में कुल 15 विकेट गिरे थे, लेकिन तीसरे दिन के खेल में महज 8 विकेट ही गिरे।

तीसरे दिन जब खेल शुरू हुआ तब इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया। इंग्लैंड की पहली पारी 149 रनों पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 332 रन की बढ़त हासिल की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 481 रनों पर समाप्त हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com