विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2015

एशेज 2015 : ब्रैड हैडिन के करियर का अंत?

एशेज 2015 : ब्रैड हैडिन के करियर का अंत?
ब्रैड हैडिन की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन टेस्ट बुधवार से खेला जाएगा। लॉर्ड्स में विजेता रही ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी विकेटकीपर ब्रैड हैडिन को तीसरे टेस्ट से बाहर रहना होगा।

कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क ने इस ख़बर पर मुहर लगा दी है। क्लार्क ने कहा, 'मुख्य चयनकर्ता रॉड मार्श और कोच डैरेन लेहमैन ने हैडिन को टीम से बाहर रखने के बारे में मुझे बताया। ये मेरे लिए काफ़ी मुश्किल समय था क्योंकि मैं हैडिन के साथ क्रिकेट खेलकर बड़ा हुआ हूं। हैडिन अब भी कड़ी मेहनत करते हैं जो मुझे पसंद है।'

37 साल के हैडिन को अभ्यास मैच के दौरान बताया गया कि 29 साल के पीटर नेवी को तीसरे टेस्ट के लिए उनकी जगह रखने का फ़ैसला किया गया है। नेवी ने लॉर्ड्स टेस्ट में 45 रन बनाए और सात कैच पकड़े जो लॉर्ड्स में डेब्यू पर किसी भी विकेटकीपर का रिकॉर्ड है।

कप्तान ने साफ़ तौर पर स्वीकार नहीं किया कि हैडिन के टेस्ट करियर का अंत हो चुका है। हालांकि कोच ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर कहा कि अगर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को आगे बढ़ना है तो कड़े फ़ैसले लेने होंगे।

इंग्लिश ज़मीन पर कदम रखने के पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को 'Dad's Army' कहा गया। 17 सदस्यों की टीम में से 35 साल के रेयान हैरिस ने चोट की वजह से संन्यास ले लिया। 34 साल के शेन वॉटसन की जगह मिचेल मार्श ने ले ली है। 37 साल के ओपनर क्रिस रॉज़र्स ऐशेज़ के बाद संन्यास लेने का ऐलान कर चुके हैं। माना जा रहा है कि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और इसी कड़ी में युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देना लेहमैन के प्लान का हिस्सा है।

हैडिन वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास ले चुके हैं। अब टेस्ट टीम से बाहर हो चुके हैडिन का क्या टेस्ट करियर का भी अंत हो गया है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रैड हैडिन, ऑस्‍ट्रेलियाई विकेटकीपर, टीम ऑस्‍ट्रेलिया, एशेज 2015, Brad Haddin, Brad Haddin Retirement, Australian Wicket Keeper, Team Australia, The Ashes 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com