विज्ञापन
This Article is From May 18, 2023

इस वजह से जहीर खान जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक को लेकर खुश नहीं, पूर्व पेसर ने इंगित किए कई पहलू

जहीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘इससे आपकी तरह मैं भी हैरान हूं. आपने गेंदबाजों का जिक्र किया, लेकिन कुछ बल्लेबाज भी गंभीर चोटों का सामना कर रहे हैं. यह मेरी समझ से परे है

इस वजह से जहीर खान जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक को लेकर खुश नहीं, पूर्व पेसर ने इंगित किए कई पहलू
जहीर ने बात कही है, तो बीसीसीआई को भी इस ओर ध्यान देना होगा
मुंबई:

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने वीरवार को कहा कि वह इस बात को लेकर ‘हैरान' हैं कि कई तेज गेंदबाज बार बार चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर समय बिता रहे हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि कहीं ना कहीं कुछ गलत हो रहा है जिससे उन्हें इतनी ‘गंभीर चोटें' लग रही हैं. कई महीनों से क्रिकेट से दूर जसप्रीत बुमराह के अलावा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा भी चोटों के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहे. चाहर ने मौजूदा आईपीएल में वापसी की लेकिन पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बीच में कुछ मैच नहीं खेल पाए, जबकि प्रसिद्ध को पीठ से संबंधित परेशानी हुई जिसके परिणामस्वरूप उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया.

SPECIAL STORIES:

"हम शूटिंग में 6 घंटे साथ थे, लेकिन उन्होंने एक बार भी...", सहवाग का गिल और शॉ को लेकर खुलासा

"उम्मीद है माता रानी कृपा करेगी", बहुत ज्यादा पीड़ा से गुजर रहे हैं पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा, बोले कि...

जहीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘इससे आपकी तरह मैं भी हैरान हूं. आपने गेंदबाजों का जिक्र किया, लेकिन कुछ बल्लेबाज भी गंभीर चोटों का सामना कर रहे हैं. यह मेरी समझ से परे है और निश्चित तौर पर इसका संयोजन से कुछ लेना-देना है.' उन्होंने कहा, ‘कुछ चीजों को ध्यान से देखने की जरुरत है कि वे पूरे सत्र में क्या कर रहे हैं, उनकी ट्रेनिंग और उनके आराम से उबरने का अनुपात और बहुत सारी अन्य चीजें.'

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘सिर्फ एक शब्द (वर्णन करने के लिए) में बताना बहुत मुश्किल है कि वास्तव में क्या चल रहा है, लेकिन मैं कहूंगा कि हां, कहीं न कहीं कुछ गलत हो रहा है क्योंकि इन सभी खिलाड़ियों को इतनी बड़ी चोट लग रही हैं.' लेकिन जहीर इस आईपीएल में अन्य दो प्रमुख भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन से खुश दिखे.

उन्होंने कहा, ‘उन्हें खेलते हुए देखना शानदार है. उन्होंने चीजों को सरल रखा है, कुछ ऐसा जो आवश्यक है. मैं कहूंगा कि यह पावरप्ले में खेलने का सही तरीका है और यह देखना बहुत अच्छा है कि गेंदबाज (उनके जैसे) इस तरह के उदाहरण पेश कर रहे हैं, चीजों को सरल रख रहे हैं और प्रारूप की जटिलताओं में नहीं फंस रहे.' जहीर ने कहा कि शमी और सिराज के लिए व्यस्त आईपीएल का उनके कार्यभार पर ज्यादा असर नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि टेस्ट मैच की तुलना में कम ओवर गेंदबाजी करनी होती है. भारतीय टीम को सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना है.

इससे पूर्व तेज गेंदबाज ने मौजूदा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक को संभालने और इस्तेमाल करने के तरीके पर असंतोष व्यक्त किया जिनकी गति ने सभी को प्रभावित किया है. जहीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उमरान मलिक को फ्रेंचाइजी द्वारा अच्छी तरह से संभाला नहीं गया है. सनराइजर्स उनकी सेवाओं का बेहतर इस्तेमाल कर सकते थे और यह स्पष्ट है.' मुंबई इंडियंस के क्रिकेट विकास के वैश्विक प्रमुख जहीर ने कहा कि स्ट्राइक तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी के बावजूद फ्रेंचाइजी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, ‘जब आप मुंबई इंडियंस के बारे में बात करते हैं और जब आप देखते हैं कि सत्र चला है तो यह एक आसान सत्र नहीं रहा है (क्योंकि) पहले बुमराह और फिर जोफ्रा आर्चर बाहर हो गए. यह गेंदबाजी के लिहाज से कठिन सत्र रहा है लेकिन बल्लेबाजी बहुत अच्छी रही है. मैं इसे इसी तरह देखता हूं.'
 

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: 37 साल में गब्बर की ऐसी फुर्ती, हवा में छलांग लगाकर Shikhar Dhawan ने ऐसे लपका David Warner का कैच
* PBKS vs DC: Shikhar Dhawan का छलका दर्द, अपने इस फैसले पर जताया अफ़सोस, बताई हार की वजह

MI vs LSG: जीत के बाद Mohsin Khan ने बताया, अपने करियर का सबसे डरावना एहसास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: