
Ishan Kishan Controversial Wicket MI vs SRH IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहा है. इस मुकाबले से पहले, मुंबई इंडियंस आठ मैचों में आठ अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जिसने चार जीत और इतने ही हारे हैं. इसके उलट सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर है, जिसने अब तक अपने सात मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल की हैं.
मैच में हुआ गजब का ड्रामा
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लेने के बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने हैदरबाद के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर के भीतर ही उनके चार विकेट चटकाकर दमदार प्रदर्शन दिखाया. सबसे पहला विकेट ट्रेविस जड़ के रूप में गिरा और उस समय टीम का स्कोर 2 रन था और ट्रेविस हेड शून्य पर पवेलियन लौट गए इसके ठीक बाद ईशान किशन की बल्लेबाजी आई और ईशान (Ishan Kishan Wicket Controversy MI vs SRH IPL 2025) 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन इनका खुद से पवेलियन लौटना किसी के समझ में नहीं आया.
🚨 THE MOST CRAZIEST MOMENTS OF THIS IPL 2025 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 23, 2025
- Ishan Kishan's Dismissals drama today. 🤯🥶
pic.twitter.com/e6zjO7BSJS
दरअसल हुआ ये की दीपक चाहर की गेंद पर ईशान किशन ने लेग साइड में जाती हुई गेंद को खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद ना तो उनके बल्ले से लगी थी और न ही विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर ने कोई अपील की. मगर हुआ ये की ईशान किशन खुद ही मैदान छोड़कर वापस लौटने लगे और उनके इस फैसले को खेल भावना समझते हुए मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने उनकी तारीफ करते हुए उनके फैसले को सराहा. अंपायर भी पहले इधर-उधर देखते हुए नजर आए और फिर उसके बाद आउट का इशारा करते हुए ऊँगली उठा दी, जिसके बाद मुंबई के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे. ईशान किशन के इस विकेट को लेकर अब सोशल मीडिया पर कमेंटस की बाढ़ आ गई और देखते ही देखते एक्स पर #FIXING ट्रेंड करने लगा.
- Mumbai Indians not appealed.
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 23, 2025
- Umpire also confused.
- Ishan Kishan walked out himself.
- Hardik Pandya appreciating Ishan.
- Snicko showing no edge.
- Ishan Kishan disappointed in dressing room.
ONE OF THE MOST CRAZIEST THINGS IN IPL HISTORY. 🥶🤯 pic.twitter.com/iTYSUbr66K
दंग रह गए ईशान किशन
मैदान से लौटकर जब ईशान किशन पवेलियन पहुंचे उसके बाद अल्ट्रा एज पर ये देखा गया की आखिर गेंद बल्ले से लगी भी है या नहीं और सामने से जब ईशान किशन ने देखा की स्निकोमीटर में ऐसा दिखा ही नहीं की गेंद बल्ले को छूकर गई है और उसके बाद ईशान ड्रेसिंग रूम में मायूस नजर आए, लेकिन सोशल मीडिया पर अब ईशान किशन के इस फैसले को लेकर ये आरोप लगाया जा रहा है की ये मुकबला फिक्स है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं