विज्ञापन

जहीर खान बन गए पापा, बेटे का धांसू नाम सुन भूल जाएंगे स्टार किड्स के चर्चे

सागरिका और जहीर ने नवंबर 2017 में एक निजी समारोह में शादी की थी. उन्होंने एक संगीत नाइट रखी थी और बाद में दोस्तों के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा.

जहीर खान बन गए पापा, बेटे का धांसू नाम सुन भूल जाएंगे स्टार किड्स के चर्चे
जहीर खान और सागरिग घाटगे बने मम्मी पापा
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और उनके पति, क्रिकेटर जहीर खान ने एक दिल को छू लेने वाली अनाउंसमेंट करते हुए अपने बेटे के आने की गुड न्यूज दी है. आठ साल से शादीशुदा इस जोड़े ने अपने नवजात बेटे की खबर से फैन्स को खुश कर दिया है. सागरिका घाटगे ने बेटे के आने की अनाउंसमेंट की बुधवार (16 अप्रैल) को की. सागरिका ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें इस अनमोल पल को कैद किया गया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने बेटे का नाम बताया: फतेह सिंह खान. कपल ने एक कम्बाइन पोस्ट शेयर की और एक फैमिली फोटो शेयर करके बच्चे के आने की खबर दी.

प्यारी फैमिली फोटो में जहीर अपने बच्चे को गोद में लिए हुए हैं और सागरिका प्यार से जहीर को गले लगाती दिख रही हैं. दूसरी तस्वीर में बच्चे का छोटा हाथ देखा जा सकता है. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "प्यार, कृतज्ञता और भगवान के आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे फतेह सिंह खान का स्वागत करते हैं." 
 

सागरिका और जहीर का पेरेंट्स बनने का सफर काफी सीक्रेट रहा और इस अनाउंसमेंट ने फैन्स को रोमांचित कर दिया है. फिलहाल डिलीवरी या प्रेग्नेंसी के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है.

शुभकामनाओं का लगा तांता

जब से उन्होंने यह खबर शेयर की है कमेंट सेक्शन में फैन्स और साथियों के बधाई भरे मैसेजेस की बाढ़ आ गई है. नई नई मां बनीं आथिया शेट्टी ने दिल और बच्चे वाला इमोजी बनाया, जबकि अभिनेता अंगद बेदी ने लिखा, "वाहेगुरु". हुमा कुरैशी ने भी दिल वाला इमोजी बनाया. फैन्स की बात करें तो एक ने लिखा, "बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारी दुआएं". सुरेश रैना ने लिखा, "बहुत-बहुत बधाई". एक्ट्रेस डायना पेंटी ने लिखा, "बधाई हो, आप लोगों को".

बता दें कि सागरिका और जहीर ने नवंबर 2017 में एक निजी समारोह में शादी की थी. उन्होंने एक संगीत नाइट रखी थी और बाद में दोस्तों के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा. सागरिका इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं और उनकी कुछ पोस्ट में जहीर के साथ उनकी तस्वीरें भी हैं.

काम के मोर्चे पर, सागरिका ने शाहरुख खान अभिनीत चक दे! इंडिया (2007) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म की सक्सेस के बाद, उन्होंने फॉक्स, मिले ना मिले हम, रश और इरादा जैसी कई फिल्मों में काम किया, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला. वह मराठी फिल्मों में भी नजर आईं. उन्होंने रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 में भी हिस्सा लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: