विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2022

इन वजहों से उमरान मलिक को नहीं मिलीं विंडीज दौरे में एक भी टीम में जगह, चोपड़ा बोले कि...

Wi vs Ind: विंडीज दौरे के लिए घोषित टी20 टीम में भुवनेश्वर, आवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह हैं, जबकि हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर का रोल निभाएंगे.

इन वजहों से उमरान मलिक को नहीं मिलीं विंडीज दौरे में एक भी टीम में जगह, चोपड़ा बोले कि...
भारतीय युवा पेस सनसनी उमरान मलिक
नई दिल्ली:

West India vs India: एक वर्ग को हैरानी है कि विंडीज दौरे के लिए पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम में क्यों नहीं चुना गया, लेकिन वहीं कुछ को हैरान भी नहीं है. वजह ह है कि पिछल दिनों इंग्लैंड के खिलाफ मिले मौके में उमरान आईपीएल से आधा असर भी नहीं छोड़  सके. टीम इंडिया की जर्सी में थोड़े नर्वस और घबराए दिखे, लेकिन यह तो साफ है कि इस पेसर का भविष्य खासा उज्जवल है. अब उन्हें न चुने जाने पर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट ने निश्चित तौर पर पहले से ही उनसे बात की होगी  क्योंकि यह कुल मिलाकर बात इस युवा पेसर करो तराशने की है. चोपड़ा ने ट्विटर पर कहा, "उमरान विंडीज दौरे के लिए किसी भी टीम में नहीं हैं. न ही उन्हें पहले घोषित वनडे टीम में चुना गया और न ही अब टी20 में. मुझे पूरा भरोसा है कि टीम मैनेजमेंट ने उमरान से उनसे पहले से ही बात की होगी और उन्हें भरोसा दिया होगा क्योंकि बात उमरान को तराशने और उनकी प्रतिभा को आगे ले जाने की है."

विंडीज दौरे के लिए घोषित टी20 टीम में भुवनेश्वर, आवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह हैं, जबकि हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर का रोल निभाएंगे. उमरान ने अभी तक भारत के लिए सिर्फ तीन ही टी20 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने सिर्फ 2 ही विकेट चटकाए और वह खासे मंहगे साबित हुए. उमरान का इकॉनमी रेट 12.44 का रहा. और संभवत: यही वजह रही कि लेफ्टी अर्शदीप इस मामले में उमरान से आगे निकल गए.

 उनका इकॉनमी रेट छह-सात के बीच होता और विकेट सात-आठ भी होते, तो निश्चित तौर पर सेलेक्टर उन्हें विंडीज दौरे के लिए टीम में जरूर चुनते,  लेकिन उमरान को हताश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट उनके विकास और आगे की योजनाओं के लिए उनके रोल की अहमियत से भली-भांति वाकिफ है. उमरान इस साल आईपीएल में धमाकेदार परफॉरमेंस के साथ एकदम छा गए थे. और इसी बूते उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. वैसे अगर आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ उमरान को सफलता नहीं मिली, तो उसकी एक और वजह रही

गेंद के अंतर का होना
भारत में आईपीएल के मैच एसजी गेंद से खेले जाते हैं, जिसकी सीम (सिलाई) खासी उभरी हुई होती है. तुलनात्कम रूप से ऐसा ड्यूक की गेंदों में नहीं होता. ड्यूक गेंदों का इस्तेमाल विंडीज, इंग्लैंड और आयरलैंड में होता है. यह एक बड़ी वजह रही कि उमरान मलिक को आयरलैंड और इंग्लैंड में भारत जैसी सीम और रिवर्स स्विंग दोनों ही नसीब नहीं हुए. मलिक का ड्यूक गेंदों के साथ असरदार न होना भी उनके खिलाफ गया.  वहीं, भारत की जर्सी का दबाव भी उन  पर दिखा और वह शुरुआती मैचों में खासे  नवर्स दिखे. यही वजह रही कि उमरान का खेले तीन मैचों में प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा. 

विराट कोहली हुए टीम इंडिया से ड्रॉप, West Indies Series के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान 

ऑस्ट्रेलियाई विश्व विजेता कप्तान की मांग, ‘राष्ट्रमंडल खेलों के बाद ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होना चाहिए'  

“विराट कोहली में वो टैलेंट नहीं, जो रोहित शर्मा में है”, पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज का अनोखा बयान 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: