
मार्टिन गप्टिल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इतने प्रचंड प्रहार, फिर भी आईपीएल में रहा बेरोजगार!
गप्टिल का टी-20 में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज शतक
49 गेंदों में शतक जड़ मैकलम को पीछे छोड़ा
मार्टिन गप्टिल ने एक हफ्ते के भीतर ही इन टीमों के मैनेजरों को अपने प्रदर्शन से शर्मसार करते हुए बड़ा सबूत दिया कि क्यों वह विश्व क्रिकेट में फटाफट क्रिकेट के सबसे आला बल्लेबाजों में से एक हैं. शुक्रवार को मार्टिन गप्टिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर न्यूजीलैंड की तरफ से टी-20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. गप्टिल ने 54 रन की 105 रन की पारी में अपने शतक के लिए 49 गेंद खेलीं. इससे पहले ब्रैंडेन मैकलम ने न्यूजीलैंड के लिए 50 गेंदों में शतक जड़ा था.
यह भी पढ़ें : IPL 2018: मुंबई और चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबला, कब-किसका मैच, देखें पूरी लिस्ट
इससे पहले इस कीवी बल्लेबाज ने दो दिन पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंगटन में 40 गेंदों में 65 रन बनाए थे. बहरहाल, शुक्रवार को को खेली गई पारी से गप्टिल न्यूजीलैंड के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. अब 73 टी-20 मैचों में गप्टिल के 38.18 के औसत के साथ 2188 रन हैं. लेकिन अगर उनके भारी-भरकम रिकॉर्ड के बावजूद गप्टिल को आईपीएल नीलामी में नहीं खरीदा, तो उसकी एक बड़ी वजह रही, जिसने दिग्गजों की समझ पर पानी फेर दिया.
VIDEO : इन पांच बड़े खिलाड़ियों पर आईपीएल पर नहीं लगी थी बोली.
दरअसल पिछले दिनों भारत के दौरे में मार्टिन गप्टिल 3 टी-20 मैचों में 50, 3 वनडे में 53 और दो अभ्यास मैचों में 54 रन ही बना सके. शायद यही आईपीएल में उन पर किसी के बोली न लगाने का आधार बन गया, लेकिन इन टीमों के मैनेजर क्रिकेट की एक बड़ी कहावत को बात भूल गए कि योग्यता स्थायी होती है और फॉर्म अस्थायी. और गप्टिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में दिखा दिया कि उनका स्तर क्या है. और वह दिन विशेष पर गेंदबाजों की बखिया कैसे उधेड़ते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं