NZ Vs Aus 2nd T20I: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (New Zealand Vs Australia) के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 219 रन बना डाले. सबस पहले मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने 97 रन की धमाकेदार पारी खेली. उसके बाद जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) ने 16 गेंद पर 45 रन की शानदार पारी खेली. न्यूजीलैंड ने इस पारी में कुल 18 छक्के जड़े, जिसमें से 6 छक्के जिम्मी नीशम ने जड़े. वहीं 8 छक्के मार्टिन गप्टिल ने जड़े. नीशम (Jimmy Neesham) ने आखिर में जो विस्फोटक पारी खेली, उससे न्यूजीलैंड का स्कोर 200 पार पहुंच गया. जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) की पारी का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
जिस वक्त जिम्मी नीशम क्रीज पर उतरे, उस वक्त न्यूजीलैंड का स्कोर 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 151 था. जिम्मी नीशम आए और उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट खेलना शुरू कर दिया. एक तरफ न्यूजीलैंड के विकेट गिर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ नीशम का तूफान चालू था. वो हर गेंदबाज की खबर ले रहे थे. उन्होंने 16 गेंद पर 45 रन ठोक दिए.
देखें Video:
All Neesham Boundaries https://t.co/3CsU2BqFRo pic.twitter.com/V3gDTkgArt
— AlreadyGotBanned (@KirketVideoss) February 25, 2021
न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 50 गेंद पर 97 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के जड़े. केन विलियमसन ने 35 गेंद पर 53 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 220 रन चाहिए थे. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खास नहीं रही, लेकिन मार्कस स्टॉइनिस ने धमाकेदार पारी खेली और मैच को आखिर तक ले गए. लेकिन न्यूजीलैंड यह मुकाबला 4 रन से जीत गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं