विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2019

आईसीसी ने मैच फिक्सिंग के लिए लगाया हांगकांग के दो क्रिकेटरों पर आजीवन प्रतिबंध

आईसीसी ने मैच फिक्सिंग के लिए लगाया हांगकांग के दो क्रिकेटरों पर आजीवन प्रतिबंध
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्रिब्यूनल में मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया
इरफान और नदीम पर आजीवन प्रतिबंध लगा
दो साल में कई मैच फिक्स किए
दुबई:

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फिक्सिंग मामले में हांगकांग के दो क्रिकेट खिलाड़ियों इरफान अहमद और नदीम अहमद पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने इरफान और नदीम पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के अलावा उनके टीम साथी हसीब अमजद पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया है. 

यह भी पढ़ें:  सहवाग ने जीत का श्रेय गेंदबाजी यूनिट को दिया, रोहित-विराट विवाद पर कही यह बात

तीनों खिलाड़ियों को आईसीसी एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल में मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया. इन्होंने पिछले दो साल में कई मैच फिक्स किए या फिर उन मैचों के नतीजों को प्रभावित करने के लिए रिश्वत ली.

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे श्रीलंका को मिली न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार

इरफान को साल 13 जनवरी, 2014 को हांगकांग और स्कॉटलैंड के बीच हुए मैच, 17 जनवरी 2014 को हुए हांगकांग-कनाडा मैच, 12 मार्च 2014 को हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में फिक्सिंग और नतीजे प्रभावित करने का दोषी पाया गया.

VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार जान लीजिए. 

इरफान हांगकांग के लिए अब तक छह वनडे और आठ टी-20 मैच खेले थे


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com