World Cup 2023 में वीरवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ (Ind vs Ban) विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्टाइल में छक्का जड़ते हुए न केवल टीम इंडिया को मेगा इवेंट में लगातार चौथी जीत दिलाई, बल्कि उन्होंने करियर का 48वां शतक जड़ते हुए महान सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा दिया. एक समय आखिरी पलों में विराट का शतक थोड़ा नाटकीय हो चला था, लेकिन कोहली ने नसुम अहमद के फेंके पारी के 42वें ओवर की तीसरी फुलटॉस को लांगऑन के ऊपर से छक्का जड़कर जीत सुनिश्चित कर दी. कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन पुरस्कार वितरण समारोह में उन्होंने होस्ट के सवाल पर जडेजा से सॉरी कहा
इस वजह से सॉरी कहा कोहली ने
दरअसल होस्ट ने कोहली से पहला ही सवाल यह दागा कि आपने जडेजा का प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार चुरा लिया. इस पर कोहली चौंकते हुए फिर से सवाल पूछा. और फिर सवाल दोहराने पर कोहली ने कहा कि मैं जड्डू से प्लेयर ऑफ द मैच चुराने के लिए सॉरी बोलता हूं. दरअसल होस्ट ने यह सवाल इसलिए किया था क्योंकि रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 10 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट लिए थे. और इस प्रदर्शन के कारण जडेजा भी प्लेयर ऑफ द मैच की होड़ में थे.
"स्वप्न सरीखी शुरुआत रही"
कोहली ने कहा कि मैं बड़ा योगदान देना चाहता था. मैं वर्ल्ड कप में अर्द्धशतक बना चुका हूं, लेकिन इस बार मैं फिनिश करना चाहता था. मैं शुभमन गिल से कह रहा था कि अगर आप इन हालात के बारे में सपना भी देखते हो, तो आपको सोना पड़ता है. यहां स्वप्न सरीखी शुरुआत रही. यह आपको शांत करती है. और इसने मुझे मेरा अपना खेल आगे बढ़ाने की स्वतंत्रता दी. मैंने गैम में शॉट लगाए और जब भी संभव हुआ, तो मैंने बाउंड्री जड़ीं.
"स्पेशल पल बनाने पड़ते हैं"
कोहली ने सेरमी ने के दौरान कहा कि ड्रेसिंग रूम का वातारण बहुत ही शानदार है. हर खिलाड़ी की स्प्रिट देखने लायक है. आपको इस तरह का खेल खेलने के लिए आपको ड्रेसिंग रूम में कुछ पलों का निर्माण करना पड़ता है. इतने ज्यादा दर्शकों के सामने यह पारी खेलना एक खास अहसास है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं