विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2023

Ind vs Ban: इस "सुपरहिट रिकॉर्ड" से चूक गए रोहित, लेकिन इन 2 धुरंधरों का बचना मुश्किल, आफरीदी तो गए

Rohit Sharma ऐसी प्रचंड फॉर्म में हैं कि शर्मा जी के हाथों से इस सुपर से ऊपर रिकॉर्ड का बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमिकन है!

Ind vs Ban: इस "सुपरहिट रिकॉर्ड" से चूक गए रोहित, लेकिन इन 2 धुरंधरों का बचना मुश्किल, आफरीदी तो गए
India vs Bangladesh: रोहित के बल्ले से सुपर से ऊपर रिकॉर्ड बनना एकदम तय है
नई दिल्ली:

World Cup 2023 में शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh) के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मानो वहीं से खेलना शुरू किया, जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में छोड़ा था, लेकिन करोड़ों फैंस तब मायूस हो गए, जब भारतीय कप्तान लगातार तीसरे अर्द्धशतक से चूक गए. बांग्लादेश मैच से पहले रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 और पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन बनाए, लेकिन जब लग रहा था कि रोहित (Rohit Sharma record) एक और बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं, तो वह शर्मा जी पुल करने की कोशिश में पचासे से महज दो रन पहले लपके गए. रोहित ने 40 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों से 48 रन की पारी खेली. वैसे, रोहित के चाहने वाले यह भी मान बैठे थे कि उनका हीरो वह मेगा रिकॉर्ड बनाएगा ही बनाएगा, जिसका इंतजार वह पिछले लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन यह रिकॉर्ड भी रोहित मिस कर गए. कहा जा सकता है कि भारतीय कप्तान एक नहीं बल्कि दो पचासे से चूक गए. 

IND vs BAN Live Blog

Watch: "हां, अब मैं पूर्ण विकेटकीपर हूं", केएल राहुल के "सुपर से ऊपर" कैच ने लगा दी आग

दरअसल रोहित की इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने की रेस यूएई के मोहम्मद वसीम के साथ चल रही है. लेकिन बांग्लादेश से मैच से पहले तक रोहित इस मामले में टॉप पर थे और अभी भी शीर्ष पर ही हैं. इस मैच से पहले तक रोहित के खाते में 47 छक्के जमा थे. और चाहने वाले उम्मीद कर रहे थे कि रोहित इसी मैच में इस कैलेंडर ईयर (2023) में छक्कों का पचासा जड़ देंगे. रोहित ने दो छक्के जड़कर आंकड़े को 49 तक पहुंचा भी दिया, लेकिन तीसरी कोशिश में वह आउट हो गए. बहरहाल यह वह आंकड़ा है, जो इस साल पचास ही नहीं, बल्कि एक बड़े आंकड़े पर जाकर रुकेगा. इस कड़ी में रोहित ने शाहिद  आफरीदी को तो पीछे छोड़ दिया. 

आफरीदी को पीछे छोड़ा

वैसे रोहित ने साल के भीतर छक्कों के आंकड़े को 49 पहुंचाकर शाहिद आफरीदी को पीछ छोड़कर तीसरे नंबर पर कब्जा कर  लिया. आफरीदी ने साल 2002 में 48 छक्के जड़े थे. और अब रोहित की निगाह दूसरे नंबर पर क्रिस गेल और नंबर एक पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबीडि विलियर्स पर लगी हुई है. एबीडि ने  साल  2015 में 18 पारियों में 58 छक्के जड़े थे, तो गेल ने 2019 में 15 पारियों में 56 छक्के लगाने का कारनामा किया था. 

...इस तरह बनेंगे रोहित सिक्सर किंग

रोहित बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले तक फिलहाल साल 2023 में 19 पारियों में 49 छक्के लगा चुके हैं. और उन्हें वनडे इतिहास में एक साल के भीतर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में एबीडि विलियर्स को नंबर एक से उतारने के लिए 10 छक्कों की दरकार है. और जिस प्रचंड फॉर्म में भारतीय कप्तान दिख रहे हैं, उससे कोई कारण नजर नहीं ही आता है, जिससे वह इसी विश्व कप में दस छक्के और न लगा पाएं. वहीं, यह भी ध्यान रखें कि विश्व कप के बाद भी भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज के तहत कुछ वनडे मैच और खेलेगी. ऐसे में एबीडि विलियर्स और गेल दोनों का ही रिकॉर्ड रोहित के हाथों टूटना पक्का है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com