विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2022

बीसीसीआई ने लॉन्च की टीम इंडिया की नयी जर्सी, तो फैंस निकाल लाए अपनी-अपनी पसंद की ड्रेस

IND vs AUS: है. इस नयी ड्रेस को पुरुष और महिला वर्ग दोनों के लिए लॉन्च किया गया है. मतलब टीम रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी ड्रेस के साथ ही मैदान पर उतरेगी.

बीसीसीआई ने लॉन्च की टीम इंडिया की नयी जर्सी, तो फैंस निकाल लाए अपनी-अपनी पसंद की ड्रेस
अब कुछ इस ड्रेस में भारतीय पुरुष और महिला टीम खेलती दिखायी पड़ेगी
नई दिल्ली:

हालिया सालों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने खिलाड़ियों के लिए कई बार ड्रेस लॉन्च की है. और अब जबकि अगले महीने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) होने जा रहा है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से होने जा रही तीन मैचों की सीरीज से पहले बोर्ड ने फिर से नयी ड्रेस लॉन्च की है. इस नयी ड्रेस को पुरुष और महिला वर्ग दोनों के लिए लॉन्च किया गया है. मतलब टीम रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी ड्रेस के साथ ही मैदान पर उतरेगी. आप देखिए कि सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने ड्रेस को लेकर कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. 

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे विराट ने पहले ही प्रैक्टिस सेशन में साफ किया अपना इरादा, स्पेशल प्रैक्टिस पर रहा जोर, videos

ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में भी इस "चीता भारतीय पेसर" से सावधान रहना होगा, रिकॉर्ड खुद-ब-खुद बोल रहा

बीसीसीआई द्वारा लॉन्च की गयी-हर फैन की जर्सी 

इस प्रशंसक ने बहुत ही तार्किक सवाल उठाया है

यह महिला प्रशंसक तो इसे बेस्ट बता रही है

यह देखिए..इन साहब की पसंद यह जर्सी है

अपनी-अपनी पसंद है...किसे कहां तक रोका जाए

वैसे इस जर्सी को सबसे ज्यादा समर्थन मिला है

यह भी पढ़ें:

"कुछ ऐसे विराट ने पहले ही प्रैक्टिस सेशन में साफ किया अपना इरादा, स्पेशल प्रैक्टिस पर रहा जोर, videos

'कप्तान रोहित ने बतायी वजह कि क्यों उमेश यादव को साढ़े तीन साल बाद बुलाया गया

'"इस भारतीय सुपरस्टार को बिल्कुल भी पारी की शुरुआत नहीं करनी चाहिए, मैथ्यू हेडेन ने कहा

VIDEO: मोहम्मद शमी विश्व कप टीम में चुने जा सकते हैं. बाकी VIDEO देखने को YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: