उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि सीएम योगी अगले कुछ दिनों तक अपने गांव में रुकेंगे. शादी समारोह में शामिल होने के अलावा सीएम योगी यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन भी करेंगे. सीएम योगी गुरु गोरखानाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी परिसर में सौ फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन भी करेंगे.
चाक चौबंद की गई सुरक्षा व्यवस्था
सीएम योगी के अपने पैतृक गांव में शादी समारोह में शामिल होने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने गांव में उनकी सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम किए हैं. इससे पहले की सीएम योगी अपने गांव पहुंचे स्थानीय डीएम ने उनके गांव पहुंचकर तमाम तैयारियों का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी परिसर में आज (गुरुवार को) जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
शनिवार को यूपी लौटेंगे योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में शामिल होने के बाद किसान मेला और विकास प्रदर्शनी में भी शामिल होंगे. वो पंतनगर विश्वविद्यालय के कृषि मेले का उद्घाटन भी करेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आठ फरवरी यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश वापस लौट जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं