विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2024

इस वजह से शीर्ष पाक क्रिकेटर केंद्रीय अनुबंध खत्म करने पर कर रहे विचार, PCB ने भी साफ की 'तस्वीर'

पिछले कई दिनों से पाकिस्तानी क्रिकेट में बबाल मचा हुआ है. और कुछ दिन पहल हारिस रऊफ के संन्यास की उड़ी खबरों के पीछे भी इस खबर से गहरा रिश्ता हो सकता है

इस वजह से शीर्ष पाक क्रिकेटर केंद्रीय अनुबंध खत्म करने पर कर रहे विचार, PCB ने भी साफ की 'तस्वीर'
लाहौर:

कुछ शीर्ष क्रिकेटर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ अपने केंद्रीय अनुबंध को समाप्त करने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि कुछ खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) देने से इनकार कर दिया गया था. टीम प्रबंधन के सूत्रों के अनुसार अधिकतर केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं से मुक्त होने के बावजूद उन्हें विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देने के कारण बोर्ड से नाराज हैं.

यह भी पढ़ें: '6,6, 6, 6, 6, 6,6, 6, 6, 6, 6, 6' ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का T20 में आया भूचाल, 57 गेंद 140 रन ठोक मचाई खलबली

एक सूत्र ने कहा, ‘मामला तूल पकड़ चुका है क्योंकि हाल ही में बोर्ड ने जमान खान, फखर जमां, मुहम्मद हारिस (सभी केंद्रीय अनुबंधित) सहित कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए एनओसी देने से इस आधार पर इनकार कर दिया था कि वे पहले ही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के अलावा दो लीग खेल चुके हैं.'

उन्होंने कहा कि जका अशरफ के कार्यकाल के दौरान तय की गई मौजूदा पीसीबी नीति के तहत केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को पीएसएल के अलावा दो विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति दी जाएगी. सूत्र ने कहा, ‘लेकिन जो खिलाड़ी केंद्रीय अनुबंधित नहीं हैं, उनके लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है जब तक कि राष्ट्रीय टीम में उनकी जरूरत नहीं हो.' अधिकांश अनुबंधित खिलाड़ियों का मानना है कि जब एनओसी जारी करने की बात आती है तो बोर्ड दोहरी नीति अपना रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com