विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2015

ऐसे बल्लेबाजों की कहानी जिनके 'नीरस' शतक में सबसे कम हैं चौके

ऐसे बल्लेबाजों की कहानी जिनके 'नीरस' शतक में सबसे कम हैं चौके
इंग्लैंड के जेम्स टेलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद शतक बनाया (सौजन्य : AFP )
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड के जेम्स टेलर ने 101 रन बनाकर टीम को जीत तो दिलाई ही, उन्होंने इस पारी में एक अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। दरअसल टेलर ने वनडे सेन्चुरी में सबसे कम चौके लगाने वाले क्रिकेटर्स की सूची में जगह बना ली। इस पारी में उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया।

जेम्स टेलर ने 114 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें महज 5 चौके शामिल थे। इस सूची में विश्व के दस बल्लेबाजों के वनडे रिकॉर्ड को देखें, तो इसमें एक भारतीय क्रिकेटर भी शामिल है।

आइए एक नजर डालते हैं सेंचुरी में कम चौके लगाने अन्य बल्लेबाजों के रिकॉर्ड पर:

5 चौके लगाने वाले बल्लेबाज
जोनाथन ट्रॉट - बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने इंग्लैंड की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 109 रन बनाए थे। 2 जून, 2013 को खेले गए इस मैच में उन्होंने 104 गेंदों का सामना किया और 5 चौके लगाए। इस मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 86 रन से हराया था।

गॉर्डन ग्रीनिज - वेस्टइंडीज के इस ओपनर ने 13 जून, 1983 को जिम्बाब्वे के विरुद्ध 147 गेंदों में 105 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके लगाए थे। इस मैच में वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया था।  

6 चौके लगाने वाले बल्लेबाज
माइकल बेवन-
दुनिया के बेहतरीन फिनिशर में से एक माने जाने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मई, 1997 में इंग्लैंड के खिलाफ 129 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली थी। बेवन ने इसमें 6 चौके लगाए थे।

जहीर अब्बास- पाकिस्तान के इस महान खिलाड़ी ने 103 रनों की नाबाद पारी में 121 गेंदों का सामना किया और महज 6 चौके लगा पाए। यह मैच जून, 1983 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था।

सर विवियन रिचर्ड्स - वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने अपने चिर-परिचित अंदाज के विपरीत 15 जून, 1983 को वनडे में भारत के खिलाफ धीमी पारी खेली। उन्होंने 146 गेंदें खेलीं और 119 रन ही बना सके। रिचर्ड्स ने पूरी पारी में महज 6 चौके लगाए थे। इस मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 66 रन से हराया था।

डेविड गॉवर - इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड गॉवर ने पाकिस्तान के खिलाफ 26 मई, 1978 को 122 गेंदों में 114 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे।

7 चौके लगाने वाले बल्लेबाज
अजय जडेजा -
दाएं हाथ के इस भारतीय बल्लेबाज ने आईसीसी वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स राउंड में 4 जून, 1999 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 138 गेंदों में शतक लगाया, जिसमें महज 7 चौके शामिल थे। टीम इंडिया इस मैच में 77 रन से हार गई थी।

ज्योफ मार्श - इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मई, 1989 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 7 चौकों की मदद से 162 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया था।

डेनिस एमिस - इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने जून, 1977 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 146 गेंदों में 108 रन बनाए थे, जिसमें उसने महज 7 चौके लगाए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, जेम्स टेलर, वनडे, क्रिकेट, शतक, चौकों का रिकॉर्ड, अजय जडेजा, Australia Vs England, James Taylor, One Day International, Cricket, One Day Century
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com