
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. दोनों टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगी हुई है. भारतीय टीम की सबसे बड़ी उम्मीद कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं.
🔊 Sound 🔛#TeamIndia captain @ImRo45 & @imVkohli get into the groove ahead of the first clash against Pakistan.#AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/GNd8imnmM3
— BCCI (@BCCI) August 25, 2022
भारतीय टीम ने एशिया कप में अपने सबसे पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. इस प्रैक्टिस में खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के शॉट देखने लायक थे. विराट कोहली इनसाइड आउट और ड्राइव लगाते हुए नजर आ रहे थे.
Hello DUBAI 🇦🇪
— BCCI (@BCCI) August 24, 2022
Hugs, smiles and warm-ups as we begin prep for #AsiaCup2022 #AsiaCup | #TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/bVo2TWa1sz
भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा. विराट कोहली एक बड़ी पारी खेलकर अपने हालिया फॉर्म को सुधार सकते हैं. रोहित शर्मा भी अच्छी रिदम में नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम इस बार जरूर थोड़ी सी दबाव में होगी क्योंकि पिछले टी20 विश्वकप में भारतीय टीम को 10 विकेट से मिली करारी हार का सामना करना पड़ा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं