विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2022

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार टीम इंडिया, विराट-रोहित ने साथ में की बैटिंग, VIDEO में देखें लंबे-लंबे शॉट

भारतीय टीम ने एशिया कप में अपने सबसे पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया.

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार टीम इंडिया, विराट-रोहित ने साथ में की बैटिंग, VIDEO में देखें लंबे-लंबे शॉट
भारतीय टीम ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. दोनों टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगी हुई है. भारतीय टीम की सबसे बड़ी उम्मीद कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं. 

भारतीय टीम ने एशिया कप में अपने सबसे पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. इस प्रैक्टिस में खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के शॉट देखने लायक थे. विराट कोहली इनसाइड आउट और ड्राइव लगाते हुए नजर आ रहे थे.

भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा. विराट कोहली एक बड़ी पारी खेलकर अपने हालिया फॉर्म को सुधार सकते हैं. रोहित शर्मा भी अच्छी रिदम में नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम इस बार जरूर थोड़ी सी दबाव में होगी क्योंकि पिछले टी20 विश्वकप में भारतीय टीम को 10 विकेट से मिली करारी हार का सामना करना पड़ा था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com