कप्तान महेंद्र सिंह टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
साल 2015 का टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है। नीली जर्सी में भारत के लिए यह साल कुछ खास नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया में हुए वन-डे में भारत ने ग्रुप मुकाबलों में तो शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन जैसे ही सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती सामने आई, टीम हार गई।
साल में टीम इंडिया कोई भी बड़ा खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन फिर भी भारत इस वक्त आईसीसी की रैंकिंग में नंबर दो टीम है। एक नज़र टीम इंडिया के टॉप 5 वनडे खिलाड़ियों पर डालते हैं, जिन्होंने अपने बल्ले से कमाल किया।
खिलाड़ी मैच रन औसत शतक
रोहित शर्मा 17 815 50.93 3
शिखर धवन 20 745 37.25 2
अजिंक्य रहाणे 21 722 40.11 0
एमएस धोनी 20 640 45.71 0
विराट कोहली 20 623 36.64 2
लेकिन क्रिकेट एक टीम गेम है और यहां खिलाड़ियों की खुद की कामयाबी तब तक काम नहीं आती जब तक कि वह टीम की जीत में अहम योगदान न दें। एक दो मैच को छोड़ दें तो भारत की पूरी टीम कभी भी एक जुट हो होकर बड़े मैच में एक साथ प्रदर्शन नहीं कर पाई। साल की शुरुआत खराब हुई और उसका अंत भी सीरीज़ में हार के साथ हुआ.
सीरीज़ में प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया : ट्राईसीरीज़ में हार
ऑस्ट्रेलिया : WC में सेमीफ़ाइनल में हार
बांग्लादेश : सीरीज़ में 1-2 से हारे
जिम्बाब्वे में सीरीज़ 3-0 से जीती
भारत में द.अफ़्रीका से 2-3 से हारे
साल 2016 की शुरुआत में ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया जाना है और यहीं से शायद तय हो जाएगा कि नीली जर्सी में इस साल भारत का प्रदर्शन कैसा रहेगा।
साल में टीम इंडिया कोई भी बड़ा खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन फिर भी भारत इस वक्त आईसीसी की रैंकिंग में नंबर दो टीम है। एक नज़र टीम इंडिया के टॉप 5 वनडे खिलाड़ियों पर डालते हैं, जिन्होंने अपने बल्ले से कमाल किया।
खिलाड़ी मैच रन औसत शतक
रोहित शर्मा 17 815 50.93 3
शिखर धवन 20 745 37.25 2
अजिंक्य रहाणे 21 722 40.11 0
एमएस धोनी 20 640 45.71 0
विराट कोहली 20 623 36.64 2
लेकिन क्रिकेट एक टीम गेम है और यहां खिलाड़ियों की खुद की कामयाबी तब तक काम नहीं आती जब तक कि वह टीम की जीत में अहम योगदान न दें। एक दो मैच को छोड़ दें तो भारत की पूरी टीम कभी भी एक जुट हो होकर बड़े मैच में एक साथ प्रदर्शन नहीं कर पाई। साल की शुरुआत खराब हुई और उसका अंत भी सीरीज़ में हार के साथ हुआ.
सीरीज़ में प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया : ट्राईसीरीज़ में हार
ऑस्ट्रेलिया : WC में सेमीफ़ाइनल में हार
बांग्लादेश : सीरीज़ में 1-2 से हारे
जिम्बाब्वे में सीरीज़ 3-0 से जीती
भारत में द.अफ़्रीका से 2-3 से हारे
साल 2016 की शुरुआत में ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया जाना है और यहीं से शायद तय हो जाएगा कि नीली जर्सी में इस साल भारत का प्रदर्शन कैसा रहेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं