
आयरलैंड का दौरा कर रही टीम इंडिया खाली समय में डबलिन शहर और इसके आसपास घूमने का मौका नहीं चूक रही. टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मैच 76 रन से जीतकर दौरे का जीत के साथ आगाज किया है. इस मैच में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोरदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन का स्कोर बनाया और बाद में मेजबान टीम को 20 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन तक सीमित कर दिया. पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद विराट कोहली और उनकी टीम के कुछ सदस्य डबलिन शहर की खूबसूरती को निहारने निकले. कोहली के साथ इस मौके पर शिखर धवन, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या भी थे. कोहली ने बाद में साथी प्लेयर्स के साथ एक फोटो भी ट्विटर पर शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, 'डबलिन में एक खुशनुमा दिन. ' टीम के ओपनर शिखर धवन ने भी एक फोटो पोस्ट किया है.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की इस 'अहम सलाह' को ब्रेट ली ने किया खारिज
Beautiful day in Sunny Dublin.pic.twitter.com/fAGkBtLfcm
— Virat Kohli (@imVkohli) June 28, 2018
Just chillin' with the guys after a wonderful start to the tour. pic.twitter.com/vbZfCzbHRd
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 28, 2018
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच डबलिन में ही आज खेला जाना है. टीम इंडिया, इस मैच में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने को लेकर आश्वस्त है. इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण दौरे से पहले भारतीय टीम इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मौका देना चाहेगी. पहले मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा था, ‘हम पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि सलामी जोड़ी के अलावा मध्य क्रम में काफी प्रयोग करेंगे. हम अगले कुछ टी 20 मैचों में लचीलापन अपनाएंगे. हम जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी क्रम तय करेंगे और विपक्षी टीम को चौंकाने की कोशिश करेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘इससे उन बल्लेबाजों को मौका मिलता है जिन्हें आमतौर पर बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता. हमारे खिलाड़ियों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्हें यहां मध्यक्रम में मौका देने की जरूरत है.’इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को तीन टी20 मैच, इतने ही वनडे और पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं