Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मेहमान इंग्लैण्ड के खिलाफ जारी शृंखला के बाकी बचे मैचों के लिए टीम चुनने की खातिर चयन समिति की बैठक मंगलवार दोपहर 12 बजे मुंबई स्थित क्रिकेट सेंटर में शुरू होगी।
भ्रमणकारी इंग्लैण्ड टीम के खिलाफ जारी शृंखला के बाकी बचे दोनों टेस्ट मैचों और दो ट्वेन्टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम चुनने की खातिर चयन समिति की बैठक मंगलवार को दोपहर 12 बजे से मुंबई स्थित क्रिकेट सेंटर में शुरू होगी।
उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने नौ विकेट के बड़े अंतर से जीता था, लेकिन सोमवार को इंग्लैण्ड की टीम ने मुंबई में खेला गया दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीतकर न सिर्फ करारा जवाब दिया, बल्कि शृंखला को जीवन्त भी रखा। चार मैचों की यह शृंखला अब 1-1 से बराबरी पर है।
शृंखला का तीसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान 5 से 9 दिसम्बर तक खेला जाएगा, जबकि चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 13 से 17 दिसम्बर तक नागपुर में खेला जाना है। इनके बाद भारतीय टीम को मेहमान इंग्लैण्ड के खिलाफ 20 और 22 दिसम्बर को क्रमशः पुणे और मुंबई में एक-एक ट्वेन्टी-20 अंतरराष्ट्रीय (टी-20 अंतरराष्ट्रीय) मैच भी खेलने हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं