विज्ञापन

गिल एंड कंपनी ने इंग्लैंड दौरे पर रचा इतिहास, भारतीय टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

Team India Most Runs in a Series Record: भारत ने 2025 के इस इंग्लैंड दौरे पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

गिल एंड कंपनी ने इंग्लैंड दौरे पर रचा इतिहास, भारतीय टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
Team India Record in Oval
  • भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे की टेस्ट श्रृंखला में अब तक कुल तीन हजार दो सौ बावन रन बनाए हैं.
  • यह रन रिकॉर्ड टेस्ट इतिहास में किसी एक सीरीज में भारत द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं.
  • पिछला रिकॉर्ड सत्र 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3277 रन था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Team India Most Runs in a Series Record IND vs ENG 5th Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे पर चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. भारत अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी एक श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय टीम बन गई है. भारत ने 2025 की इस इंग्लैंड सीरीज़ में अब तक कुल 3272 रन बना लिए हैं, जो टेस्ट इतिहास में किसी भी सीरीज में भारत द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं. इस रिकॉर्ड के साथ टीम ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए गए 3270 रनों को पीछे छोड़ दिया.

एक टेस्ट सीरीज़ में भारत द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन

3272* - भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025*

3270 - वेस्टइंडीज का भारत दौरा, 1978/79

3230 - इंग्लैंड का भारत दौरा, 2016/17

3140 - इंग्लैंड का भारत दौरा, 2024

3119 - इंग्लैंड का भारत दौरा, 1963/64

यह आंकड़ा भारतीय बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन को दिखाता है. शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने इस रिकॉर्ड को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है. इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में यह सीरीज़ भारतीय टेस्ट इतिहास में लंबे समय तक याद रखी जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com