विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2015

दो सप्ताह के बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया ढाका पहुंची

दो सप्ताह के बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया ढाका पहुंची
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
भारतीय क्रिकेट टीम दो सप्ताह के संक्षिप्त दौरे पर सोमवार सुबह कोलकाता से रवाना होकर बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंच गई है।

टीम इंडिया इस दौरे पर एक टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच में हिस्सा लेगी। सीरीज का इकलौता टेस्ट मैच फतुल्लाह में 10 जून से शुरू होगा। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं। बतौर कप्तान ये विराट कोहली की पहली टेस्ट सीरीज है।

भारतीय दल के साथ टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री और तीन सहायक कोच संजय बांगड़ (बल्लेबाज़ी), भरत अरुण (गेंदबाज़ी) और आर श्रीधर (क्षेत्ररक्षण) भी शामिल हैं। इस टेस्ट मैच से हरभजन सिंह करीब दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी करेंगे।

टेस्ट में हिस्सा लेने वाली टीम इंडिया इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, शिखर धवन, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, वरुण एरॉन, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, आर अश्विन, हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा।

सीरीज़ का पहला वनडे मैच 18 जून को ढाका में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 21 जून और तीसरा वनडे 24 जून को खेला जाएगा। वनडे टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं। इस टीम के खिलाड़ी भी टेस्ट के बाद टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।

बांग्लादेश में वनडे खेलने वाली टीम इंडिया इस तरह है- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाति रायडू, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी और आर अश्विन।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय क्रिकेट टीम, टीम इंडिया, विराट कोहली, बांग्लादेश, भारत बनाम बांग्लादेश, Indian Cricket Team, Team India, Bangladesh, India Vs Bangladesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com