विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2012

टीम को तेंदुलकर की अब पहले से कहीं ज्यादा जरूरत : द्रविड़

टीम को तेंदुलकर की अब पहले से कहीं ज्यादा जरूरत : द्रविड़
नई दिल्ली: लगातार खराब प्रदर्शन के कारण सचिन तेंदुलकर की आलोचनाओं का दौर भले ही तेजी से बढ़ रहा हो, लेकिन भारतीय टीम के उनके पूर्व साथी राहुल द्रविड़ को लगता है कि टीम को सीनियर बल्लेबाज की अब ज्यादा जरूरत है।

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा चार टेस्ट मैचों की शृंखला में तेंदुलकर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। द्रविड़ ने कहा, भारतीय टीम को उसकी (तेंदुलकर की) पहले से ज्यादा अब जरूरत है। 1-1 से बराबरी की शृंखला में सीनियर खिलाड़ियों का टीम में बने रहना बहुत महत्वपूर्ण है और ऐसा करने में सचिन से बेहतर कौन हो सकता है।

तेंदुलकर की खराब फॉर्म ने टीम में उनके स्थान पर सवालिया निशान लगा दिए हैं और पूर्व खिलाड़ी जैसे सुनील गावस्कर ने सलाह दे डाली कि उन्हें (तेंदुलकर) भविष्य की योजनाओं के बारे में चयनकर्ताओं से बात करनी चाहिए, लेकिन द्रविड़ को लगता है कि इस 39-वर्षीय क्रिकेटर की टीम में काफी जरूरत है।

द्रविड़ ने कहा, मैं समझता हूं कि वह अच्छा नहीं खेल सका था और न्यूजीलैंड के खिलाफ थोड़ा तैयार नहीं दिख रहा था। यहां, मैं जानता हूं कि उनकी तीन असफलताओं के बाद यह थोड़ा हैरत भरा लगेगा, लेकिन वह सचमुच अच्छा दिख रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, Rahul Dravid, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, बीसीसीआई, BCCI