विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2014

महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारतीय टीम इंग्लैंड रवाना

महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारतीय टीम इंग्लैंड रवाना
फाइल फोटो
मुंबई:

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारत की 18 सदस्यीय टीम पांच टेस्ट मैचों की शृंखला में हिस्सा लेने के लिए आज इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई। टेस्ट शृंखला की शुरुआत नाटिंघम के ट्रेंटब्रिज में 9 जुलाई से होगी।

इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 26 जून से लीसेस्टर में तीन दिवसीय अभ्यास मैच के साथ होगी। भारतीय टीम को इसके बाद 1 से 3 जुलाई तक डर्बीशर के खिलाफ भी अभ्यास मैच खेलना है।

ट्रेंटब्रिज में पहला टेस्ट 9 जुलाई से खेला जाएगा जबकि इसके बाद लार्डस (17 से 21 जुलाई), साउथंपटन के द रोज बाउल (27 से 31 जुलाई), ओल्ड ट्रैफर्ड (सात से 11 अगस्त) और द ओवल (15 से 19 अगस्त) में बाकी टेस्ट खेले जाएंगे।

टेस्ट शृंखला के बाद 25 अगस्त से 7 सितंबर तक पांच मैचों की वन-डे शृंखला और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।

भारतीय टीम इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईश्वर पांडे, इशांत शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, रिद्धिमान साहा और पंकज सिंह।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय क्रिकेट टीम, महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा, Indian Cricket Team, Mahendra Singh Dhoni, Team India Tour To England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com