विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2014

टीम इंडिया में विदेशी धरती पर जीतने का भरोसा ही नहीं : मैथ्यू हेडन

टीम इंडिया में विदेशी धरती पर जीतने का भरोसा ही नहीं : मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन का फाइल चित्र
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम से प्रभावित नहीं है और उनका मानना है कि ऐसा महसूस नहीं होता कि मेहमान टीम को विदेशी सरजमीन पर जीतने का भरोसा है। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा शृंखला के पहले दो मैचों के दौरान अहम मौकों पर टीम 'खोई हुई' नजर आई। उल्लेखनीय है कि भारत इस वक्त चार टेस्ट मैचों की शृंखला में 0-2 से पिछड़ा हुआ है।

मैथ्यू हेडन ने 'द डेली टेलीग्राफ' में अपने कॉलम में कहा, ''भारत की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि उन्हें विश्वास नहीं कि वे घर के बाहर भी जीत सकते हैं... दिन की खराब शुरुआत करना हो या पारी को सही तरीके से अंजाम तक नहीं पहुंचाना.. अहम मौकों पर वे खोए हुए नजर आते हैं...''

हेडन ने कहा कि ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन नेट पर अभ्यास के दौरान गेंद लगने के बाद शिखर धवन के बल्लेबाजी के लिए आने से इनकार करने को लेकर हुआ विवाद भारत के लचर रवैये को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ''ब्रिस्बेन के चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए शिखर धवन का नहीं उतरना उनकी मानसिकता को दर्शाता है... धवन के फैसले से भारतीय टीम में भ्रम पैदा हुआ और महेंद्र सिंह धोनी तथा विराट कोहली सहित टीम के अन्य खिलाड़ी इस ताकतवर भारतीय टीम की कमजोरी नहीं छिपा पाए...''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैथ्यू हेडन, टीम इंडिया, मेलबर्न टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया में भारत, Matthew Hayden, ब्रिस्बेन टेस्ट, India Vs Australia, Brisbane Test, Melbourne Test, India In Australia, Team India