भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand national cricket team) के बीच जारी तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते 17 नवंबर को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में आईपीएल (IPL) में बल्ले और गेंद से धूम मचाने वाले 26 वर्षीय युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को भारतीय टीम की जर्सी में मैदान में उतरने का मौका मिला. इस मुकाबले में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान दो गेंदों का सामना करते हुए एक चौका की मदद से चार रन की पारी खेली. अय्यर ने यह चौका जिस परिस्थिति में लगाई वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण था.
इससे पहले वेंकटेश अय्यर ने बीसीसीआई (BCCI) के एक खास इंटरव्यू में कुछ सवालों का जवाब दिया. भारतीय ऑलराउंडर ने इस खास इंटरव्यू में बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें अवेश खान ने पहले पहल बताया कि उनका और मेरा राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि, 'अवेश ने मुझे भारतीय टीम में चयनित होने की सुचना दी. जिस दौरान उन्होंने बताया उस वक्त मैं अपने कमरे में था. अवेश ने बताया कि हम दोनों का भारतीय टीम में चयन हुआ है. इस खुशखबरी के बाद मैं सर्वप्रथम अवेश के लिए बहुत खुश हुआ फिर अपने लिए. मैंने आवेश को एक खिलाड़ी नहीं वरन एक इंसान के रूप में बढ़ते हुए देखा है. हम दोनों करीब आधे दशक से रूम पार्टनर रहे हैं और एक ही टीम के लिए खेले हैं.'
Of bond with buddy @Avesh_6 ????
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
Warm welcome from @ImRo45, Rahul Dravid & @RishabhPant17 ????
Special request for WWE's The Undertaker ???? @ivenkyiyer2512 discusses it all with @28anand in this special feature. ???? #TeamIndia #INDvNZ
Full interview ???? ???? https://t.co/xPiTo2h1NL pic.twitter.com/hFbxv23wy7
Guru Nanak Jayanti 2021: कैप्टन कोहली समेत इन क्रिकेटरों ने देशवासियों को दी गुरु पर्व की शुभकामनाएं
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'मैं जितना भी सीख सकता हूं, वह सीखना चाहता हूं जिसमें राहुल सर दिग्गज हैं और उनके पास चीजें साझा करने के लिए बहुत कुछ है.' उन्होंने आगे कहा, 'हम चीजों को किस तरह सीखते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमसे क्या करने के लिए कहा जाता है. मेरे दिमाग में कुछ खास नहीं चल रहा है. इसलिए मुझे यहां जो सिखाया जाएगा मैं उसे उसी तरह से स्वीकार करुंगा.'
क्रिकेट से दूर अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं मोहम्मद शमी, फैंस बोले- 'जंगल का राजा'
इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह बचपन से अंडरटेकर (Undertaker) के फैन हैं. उन्होंने कहा, 'अंडरटेकर मेरे बचपन के हीरो रहे हैं और मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे आशा है कि वह एक दिन मुझे अपना साइन किया हुआ WWE का बेल्ट गिफ्ट करेंगे.'
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं