विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2012

त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया में होने वाली ट्राई सीरीज़ के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में होने वाली ट्राई सीरीज़ के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। सचिन तेंदुलकर ने वापसी की है और प्रवीण कुमार भी चोट के बाद टीम में लौट आए हैं।

7 बल्लेबाज़ इस प्रकार होंगे... वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और मनोज तिवारी।

दो विकेटकीपर हैं... महेंद्र सिंह धोनी के अलावा दूसरे विकेट कीपर पार्थिव पटेल टीम में आए हैं।

जहां तक बात 8 गेंदबाज़ों की है तो ज़हीर खान, प्रवीण कुमार, उमेश यादव, आर विनय कुमार, इरफान पठान, आर अश्विन, राहुल शर्मा और रवींद्र जडेजा है। जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में नज़र आएंगे।

इस टीम में युवराज और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी अनफिट होने की वजह से शामिल नहीं हो पाए हैं।

टी-20 और एकदिवसीय मुकाबलों के लिए घोषित टीम इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गम्भीर, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, मनोज तिवारी, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जहीर खान, उमेश यादव, इरफान पठान, आर. विनय कुमार और प्रवीण कुमार।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
त्रिकोणीय श्रृंखला, टीम इंडिया, Team India, Tri-series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com