सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल आज कर्नाटक और तमिलनाडु की टीमों के बीच खेला गया जिसमें तमिलनाडु ने चार विकेट से जीत हासिल करके ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. मैच की आखिरी गेंद पर शाहरुख ने छक्का लगाकार कर्नाटका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मैच के बाद शाहरुख का जीत का जश्न देखने लायक था. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडर पर जीत के बाद का वीडियो शेयर किया है. मैच में साईं किशोर नाम के स्पिनर ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है.
WHAT. A. FINISH!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 22, 2021
A last-ball SIX from @shahrukh_35 does the trick!
Tamil Nadu hold their nerve & beat the spirited Karnataka side by 4 wickets to seal the title-clinching victory. #TNvKAR #SyedMushtaqAliT20 #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/RfCtkN0bjq pic.twitter.com/G2agPC795B
क्या है पूरे मैच की कहानी
पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने अपने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. जिसके जवाब में तमिलनाडु की टीम ने चार विकेट शेष रहते हुए आखिरी गेंद पर जीत हालिस की. तमिलनाडु की तरफ से कप्तान विजय शंकर ने 22 गेंदों में 18 रन बनाए. तमिलनाडु की तरफ से सबसे ज्यादा रन एन जगदीशन ने (41) बनाए. कर्नाटक की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट केसी करियप्पा ने चटकाए. उन्होंने अपने चार ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
Shahrukh Khan wins the SMAT trophy for Tamil Nadu by hitting a six on the final ball ????????#SyedMushtaqAliT20 #ShahRukhKhan #SyedMushtaqAliTrophy
— CRICKET VIDEOS ???? (@AbdullahNeaz) November 22, 2021
pic.twitter.com/5RcHRWuz4Y
साईं किशोर नाम के खिलाड़ी ने किया सभी को प्रभावित
हालांकि शाहरुख के अलावा दिल्ली में खेले जा रहे इस मुकाबले में तमिलनाडु के बाएं हाथ के गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से सभी तो प्रभावित किया है. साईं किशोर नाम के इस गेंदबाज ने 4 ओवर सिर्फ 12 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए. साई किशोर भी तमिलनाडु प्रीमियर लीग से निकला हुआ ही खिलाड़ी है.
Just Sai Three-ings! Consistency is the Ki! #SyedMushtaqAliT20 #WhistlePodu @saik_99 pic.twitter.com/2V6C1nmzzz
— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) November 22, 2021
लेफ्ट ऑर्म ओरथोडॉक्स इस गेंदबाज ने फाइनल में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. आपको बता दें कि टीएनपीएल से निकले खिलाड़ियों को जल्दी ही आईपीएल में मौका मिलता है. इससे पहले भी वरुण चक्रवर्ती, विजय शंकर जैसे खिलाड़ी टीएनपीएल से निकल टीम इंडिया तक पहुंच चुके हैं. आपको बता दें कि टीएनपीएल में चेपॉक सुपर गिलिज के लिए खेलते हुए, जगदीशन और आर अश्विन के साथ मैदान पर हुए विवाद में इनका नाम सबसे पहले सामने आया था.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं