नई दिल्ली:
सचिन रमेश तेंदुलकर को सोमवार को राज्यसभा पद की शपथ दिलाई गई। राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सचिन को इस पद की शपथ दिलाई। हिंदी में शपथ लेने के बाद एक फोटो सेशन हुआ।
इस शपथ ग्रहण में एक तस्वीर ऐसी है जो कई लोगों को हैरान कर रही है। सचिन के बिल्कुल बगल में खड़ा ये शख्स प्रदीप गांधी है जिसे कई साल पहले पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप में संसद से बर्खास्त किया गया था। यह सवाल उठ रहा है कि ये शख्स राज्यसभा के सभापति के चैंबर में होने वाले शपथ ग्रहण तक कैसे पहुंच गया। बता दें कि इस पूर्व भाजपा सांसद को पार्टी ने भी निकाल दिया था।
खास बात यह भी है कि इस समारोह में मात्र कुछ ही गिने-चुने लोगों को बुलाया गया था। कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि इन्हें नहीं बुलाया गया था। वहीं सांसद का कहना ह कि वह पूर्व सांसद हैं इसलिए उन्हें संसद में प्रवेश से रोका नहीं जा सकता था। वह भी इस महान बल्लेबाज के सांसद बनने के गवाह बनने के इच्छुक थे इस कारण वह कार्यक्रम में गए।
जहां तक सचिन तेंदुलकर का प्रश्न है उनका कहना है कि उन्हें इस सांसद के बारे में कुछ भी पता नहीं था।
इस शपथ ग्रहण में एक तस्वीर ऐसी है जो कई लोगों को हैरान कर रही है। सचिन के बिल्कुल बगल में खड़ा ये शख्स प्रदीप गांधी है जिसे कई साल पहले पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप में संसद से बर्खास्त किया गया था। यह सवाल उठ रहा है कि ये शख्स राज्यसभा के सभापति के चैंबर में होने वाले शपथ ग्रहण तक कैसे पहुंच गया। बता दें कि इस पूर्व भाजपा सांसद को पार्टी ने भी निकाल दिया था।
खास बात यह भी है कि इस समारोह में मात्र कुछ ही गिने-चुने लोगों को बुलाया गया था। कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि इन्हें नहीं बुलाया गया था। वहीं सांसद का कहना ह कि वह पूर्व सांसद हैं इसलिए उन्हें संसद में प्रवेश से रोका नहीं जा सकता था। वह भी इस महान बल्लेबाज के सांसद बनने के गवाह बनने के इच्छुक थे इस कारण वह कार्यक्रम में गए।
जहां तक सचिन तेंदुलकर का प्रश्न है उनका कहना है कि उन्हें इस सांसद के बारे में कुछ भी पता नहीं था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं