
सेंटनर ने सीरीज से पहले भारत में गेंदबाजी करने के बारे में डेनियल वेटोरी से सलाह ली है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, गेंद को थोड़ी तेज गति से फेंकना चाहता हूं
बल्लेबाजों को गलती के लिए करना चाहता हूं मजबूर
पंड्या को न्यूजीलैंड टीम के लिए चिंता का विषय माना
यह भी पढ़ें : भारत के लिए विलियम्सन से बड़ी बाधा साबित हुए मिचेल सेंटनर..
उन्होंने कहा, ‘गेंद को विकेट पर थोड़ी तेज गति से फेंको और बल्लेबाजों से गलती करवाओ. अगर आप कुछ खाली गेंद निकाल देते हो और इस तरह से दबाव बनाते हो, तो आपको विकेट मिल सकते हैं. हम ऐसा करने का प्रयास कर रहे हैं.’कोहली से निपटने के बारे में पूछने पर सेंटनर ने स्वीकार किया कि यह आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘यह आसान नहीं होगा, वह (कोहली) काफी अच्छा खिलाड़ी है, उनकी टीम के अधिकांश खिलाड़ी भी अच्छे हैं. वे अच्छी फार्म में हैं, वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा खेले थे. हम जब पिछली बार यहां आए थे तो हमने ठीकठाक प्रदर्शन किया था. उम्मीद करते हैं कि इस बार हम और बेहतर करेंगे और सीरीज जीतेंगे.’
वीडियो: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
सेंटनर ने कहा कि उनका पिछला अनुभव इस सीरीज में उनकी मदद करेगा. इस कीवी स्पिनर ने कहा, ‘हम पिछले कुछ समय से यहां नहीं खेले हैं लेकिन मेरे लिए यह यहां गेंदबाजी के पुराने अनुभव का इस्तेमाल करना है. मेरी नजरें ऐसा ही करने पर हैं.’ न्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिनर रहे डेनियल विटोरी को भारत में गेंदबाजी का काफी अनुभव है और सेंटनर ने उनसे सलाह ली है. उन्होंने कहा, ‘मैंने ऐसा किया है. वेटोरी बाएं हाथ के काफी अच्छे स्पिनर रहे हैं. मैं हर गेंद करिश्माई फेंकने का प्रयास नहीं कर रहा. मेरी योजना बल्लेबाजों को बांधकर रखने और उनकी गलती का इंतजार करने का है.’ सेंटनर ने कहा कि जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे आलराउंडर हार्दिक पंड्या हमारे लिए चिंता की बात हैं टीम उनसे निपटने को तैयार है. सेंटनर ने साथ ही कहा कि वह भारत में गेंदबाजी करने का लुत्फ उठाते हैं. (इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं