विज्ञापन

T20 World Cup: कुछ ऐसे पावर औंधे मुंह गिरी न्यूयार्क में, कुछ ऐसे ले रही भारतीय बल्लेबाजों का टेस्ट

Ind vs Usa: टीम इंडिय बुधवार को अपने तीसरे मैच में अमेरिका से भिड़ने जा रही है. और यह मैच भारत के लिए स्वीट केक बिल्कुल भी होने नहीं जा रहा

T20 World Cup: कुछ ऐसे पावर औंधे मुंह गिरी न्यूयार्क में, कुछ ऐसे ले रही भारतीय बल्लेबाजों का टेस्ट
IND vs USA: निश्चित तौर पर सवाल बल्लेबाजों के लिए है. खास तौर पर शीर्ष क्रम के लिए

जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में मंगलवार को पाकिस्तान और कनाडा (Pak vs Can) के बीच खेले गए मैच को मिलाकर न्यूयार्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium, New York ) में यह सातवां मैच था,  लेकिन इस  फॉर्मेट की शैली के एकदम उलट यहां पर "पावर" औंधे मुंह जमीन पर गिरी है, जो धैर्य और तकनीक जैसे एलीमेंट सतह पर आ गए हैं. साफ है कि न्यूयार्क की पिच पर जरूरी शुरुआती गुण तकनीक, धैर्य पहले आता है, और उतरते ही पिच पर बल्ला भांजना बाद में. 

लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ लगातार गिरते विकेटों के बीच भारतीय बल्लेबाजों बल्ला भांजना नहीं छोड़ा. यही वजह रही जहां स्कोर 140-150 के बीच होना चाहिए था वहां सुई सिर्फ 119 रन पर आकर अटक गई. और यह अमेरिका के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा सबक है क्योंकि आंकड़े साफ-साफ इसकी पुष्टि कर रहे हैं

ये पावर नहीं आसां..! 

जब हम बाद पावर की कर रहे हैं, तो पावर-प्ले के शुरुआती छह ओवरों में रनों की कर रहे हैं, ये वे ओवर हैं, जिनमें आम तौर पर टी20 में जमकर धुआंधार रन बरसते हैं, लेकिन न्यूयार्क में अभी तक खेले गए चार मैचों के आंकड़ों पर आप नजर डालें. ये आंकड़े 24/1, 26/2, 37/2, 30/3, 50/2, 24/4 और पाकिस्तान के खिलाफ कनाडा की बैटिंग (30/2) को मिलाकर आंकड़ा कुछ ऐसा रहा है. मतलब शुरुआती छह ओवरों में एक बार पचास रन बने हैं और बाकी 6 पारियों के आंकड़े काफी कम हैं, जिसकी वजह न्यूयार्क की पिच है. 

क्या भारत की बदलेगी एप्रोच?

भारत की पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग का पतन बल्लेबाजों की पहले से तय आक्रामक शैली के कारण हुआ. यह पिच धैर्य मांगती है, सिंगल-डबल्स मांगती है. अब  देखने वाली बात होगी कि बुधवार को शुरुआती छह ओवरों में रोहित और विराट का रवैया कैसा रहता है. ये इन आंकड़ों से सबक लेते हैं, या नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Joe Root: "16 हजार रन...", एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, विश्व क्रिकेट हैरत में
T20 World Cup: कुछ ऐसे पावर औंधे मुंह गिरी न्यूयार्क में, कुछ ऐसे ले रही भारतीय बल्लेबाजों का टेस्ट
Mohammad Rizwan record Most run as a wicketkeeper Test since 2020 PAK vs ENG 2nd Test
Next Article
PAK vs ENG: मोहम्मद रिजवान का धमाका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट चौंका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com