विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2016

मैं इस्तीफा नहीं दे रहा : पीसीबी अध्यक्ष शहरयार ख़ान

मैं इस्तीफा नहीं दे रहा : पीसीबी अध्यक्ष शहरयार ख़ान
पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: वर्ल्ड टी-20 में हार के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट तंत्र में उथल-पुथल मची हुई है। क्रिकेट टीम के कप्तान से लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कोच के इस्तीफ़े की मांग को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस बीच पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने साफ़ कर दिया है कि वह इस्तीफ़ा नहीं देने वाले हैं। 82 साल के शहरयार ख़ान ने कहा कि मीडिया में उनके इस्तीफ़े को लेकर उठ रही अफ़वाहें झूठी हैं।

शहरयार ख़ान 2003 से लेकर 2006 तक भी पीसीबी के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की हार को लेकर फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट उन्हें मिल गई है। साथ ही रिपोर्ट पर टिप्पणी वह उसे पढ़ने के बाद ही कर पाएंगे। पाकिस्तान टीम वर्ल्ड टी-20 के ग्रुप स्टेज में चार में से तीन मैच हार गई और तब से ही पूरी टीम को लेकर बवाल मचा हुआ है। टीम के कोच वक़ार यूनुस ने भी पीसीबी को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। उस रिपोर्ट के लीक होने को लेकर वह बेहद खफ़ा थे। वक़ार यूनुस ने यहां तक बयान दिया था कि पाकिस्तान क्रिकेट में संसद से ज़्यादा राजनीति है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शहरयार खान, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पीसीबी अध्यक्ष, शाहिद अफरीदी, Shaharyar Khan, Pakistan Cricket Board, PCB, Shahid Afridi