विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2021

बाबर आजम को 8 साल के 'फ्यूचर कैप्टन' ने लिखा दिल जीतने वाला खत, PAK कप्तान ने किया रिएक्ट

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स निराश हो गए हैं

बाबर आजम को 8 साल के 'फ्यूचर कैप्टन' ने लिखा दिल जीतने वाला खत, PAK कप्तान ने किया रिएक्ट
बाबार आजम को 8 साल के फैन ने लिखा खत

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स निराश हो गए हैं. पाकिस्तान के फैन्स इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं और अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. हर तरफ हसन अली के द्वारा छोड़े गए कैच को लेकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं और काफी कुछ ट्वीट कर रहे हैं. हसन अली ने इसके लिए ट्वीट कर फैन्स से माफी भी मांगी. एक तरफ जहां फैन्स काफी गुस्से में हैं तो वहीं दूसरी ओर एक 8 साल के फैन ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा खूब हो रही है. दरअसल एक 8 साल के बच्चे ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को खत लिखा है जिसकी चर्चा हो रही है. 

T20 WC Final: AUS vs NZ में किसके सिर सजेगा ताज, केविन पीटरसन ने की भविष्यवाणी

बाबर ने उस खत का जवाब भी दिया है. 8 साल के मोहम्मद हारून सुरिया  ने बाबर के लिए खत लिखा, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की टीम को इस हार के गम से बाहर आने की सलाह दी है. हारून ने अपने खत्म में लिखा, 'डियर पाकिस्तानी टीम, हमें आप पर गर्व है, मैं बाबर आजम को बहुत पसंद करता हूं. सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. मैच में सभी की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी थी. एक दिन मैं पाकिस्तान टीम के लिए ना सिर्फ खेलूंगा बल्कि कप्तान बनकर टीम को ट्रॉफी जिताऊंगा. मेरी टीम में मैं आपकी पूरी टीम को बुलाऊंगा, और हम मिलकर फाइनल में पहुंचेंगे और जीतेंगे. क्या आप एक पेपर पर आपके और टीम के अन्य खिलाड़ियों के सिग्नेचर करके मुझे भेज सकते हो.'

हारून के इस ट्वीट के बाद बाबर ने भी इसका रिप्लाई किया जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है. बाबर ने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, डिअर मोहम्मद हारुन सुरिया, सलाम, इस खत के लिए आपका धन्यवाद. चैंपियन..मुझे तुम पर भरोसा है, आप वो सब हासिल कर सकते हो जो आप करना चाहते हो. फोकस, हार्डवर्क और खुद पर यकीन आपको ये सफलता दिलाएगी. आपको आपका ऑटोग्राफ्स मिल जाएगा, लेकिन मैं आपका ऑटोग्राफ लेने के लिए काफी उत्सुक हूं, फ्यूचर कप्तान.'

रवि शास्त्री का छलका दर्द, ट्वीट कर कहा...

बाबर और हारून के बीच यह खत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स भी जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि भले ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में हार गई लेकिन इस टीम ने टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और 

VIDEO:  ICC T-20 AUS VS NZ फाइनलः विलियम्सन ज्यादा हुनरमंद लेकिन किसका पलड़ा रहेगा भारी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com