विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2024

USA का 'पाकिस्तानी गेंदबाज' रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज को आउट करने का देख रहा है सपना

IND vs USA, T20 World Cup 2024: USA की टीम का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप में शानदार रहा है, अपने दोनों मैच जीतने में सफल हो गई है, पाकिस्तान औऱ कनाडा को यूएसए की टीम हरा चुकी है

USA का 'पाकिस्तानी गेंदबाज' रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज को आउट करने का देख रहा है सपना
Ali Khan

Ali Khan vs Virat Kohli: T20 World cup 2024 में भारत और यूएसए (IND vs USA) के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमें अपने ग्रुप में दो-दो मैच जीतने में सफल हो गई है. इस मैच को जीतने वाली टीम सुपर 8 में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन सकती है. USA की टीम का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप में शानदार रहा है, अपने दोनों मैच जीतने में सफल हो गई है, पाकिस्तान औऱ कनाडा को यूएसए की टीम हरा चुकी है. वहीं, भारत के खिलाफ यूएसए की टीम बेहतर परफॉर्मेंस करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. बता दें कि भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी अली खान यूएसए की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. भारत के खिलाफ मैच से पहले अली खान ने अपने इरादे जाहिर किए हैं. अली खान चाहते हैं कि इस मैच में वो खासकर विराट कोहली को आउट कर भारतीय फैन्स के बीच खलबली मचा दें.

अली खान (Ali Khan Profile) का जन्म पाकिस्तान में हुआ था लेकिन 2010 में अपने परिवार के साथ वो अमेरिका आ गए थे. अमेरिका आने के बाद अली ने सबसे पहले क्लब क्रिकेट खेलना शुरू किया. क्लब क्रिकेट में अपने परफॉर्मेंस से पहचान बनाने के बाद पहली बार साल 2016 में उनका चयन यूएसए की टीम में हुआ, तब से अली USA की टीम का हिस्सा हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने अली खा के करियर में अहम किरदार निभाया है.  ब्रावो ने अली खान की गेंदबाजी को देखकर उन्हें कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए बुलाया था. CPL खेलने के बाद अली खान के करियर ने पलटी खाई. अली USA के सबसे घातक गेंदबाज में से एक हैं. 

Add image caption here

Add image caption here
Photo Credit: ALI khan on X

Ali Khan के करियर की बात करें तो टी-20 इंटरनेशनल में 10 मैच खेलकर 11 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं, ओवरऑल टी-20 में उनके नाम 70 मैच में 75 विकेट दर्ज है. वनडे में अली ने अबतक 15 मैच के दौरान 33 विकेट ले चुके हैं. 

बता दें कि यूएसए टीम में अली खान के अलावा शायन जहांगीर ऐसे खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तानी मूल के हैं. शायन जहांगीर ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत पाकिस्तान से की थी. शायन ने लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट का आगाज पाकिस्तान में खेलकर किया था. पाकिस्तान के लिए शायन जहांगीर ने यूथ वनडे औऱ अंडर 19 क्रिकेट खेल चुके हैं. साल 2022 में शायन ने यूएसए के लिए डेब्यू किया था. अबतक इस पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी ने 12 वनडे और 1 टी-20 इंटरनेशनल मैच USA के लिए खेल चुके हैं. 

USA अमेरिका: मोनंक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीस गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्राल्वाकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर

रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्रिस्डेल, यासिर मोहम्मद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: