पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने बड़ा खुलासा किया है. इस खुलासे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आना तय है. शाहिद अफरीदी ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन के ईलाज में कोई मदद नहीं की वह सब कुछ अपने पैसों से कर रहे हैं.
“Shaheen Shah Afridi went to England on his own. He got his ticket by himself. I arranged a doctor for him and he contacted the doctor. PCB haven't done anything for him” Shahid Afridi. @SAfridiOfficial @iShaheenAfridi #ShaheenShahAfridi #PakistanCricket #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/KnQAqGqzYd
— Maham Gillani (@dheetafridian__) September 15, 2022
बता दें कि शाहीन अफरीदी श्रीलंका के दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और इसके बाद से वे क्रिकेट नहीं खेले हैं. एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए अफरीदी ने बाताया कि शाहीन को अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही. वे खुद ने लदंन में अपने इलाज का खर्चा उठा रहे हैं. शाहीद अफरीदी ने कहा कि उनके लिए डॉक्टरों की इंतजाम वे पाकिस्तान से कर रहे हैं.
अफरीदी ने कहा - "वो बेचारा (शाहीन शाह) अपनी टिकट पर इंग्लैंड गए. इंग्लैंड में अपने ही खर्चे पर रुके, यहां से मैंने डॉक्टर को अरेंज किया और वहां खुद उन्होंने डॉक्टर से कांटेक्ट किया. उनके इलाज में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कुछ नहीं किया.'बता दें कि पिछले साल टी20 विश्वकप में शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के खिलाफ अपनी शानदार गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं