T20 World Cup: अफगानिस्तान को पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान लगभग सेमीफाइनल में पहुंच गया है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में आसिफ अली ने शानदार बल्लेबाजी की और 7 गेंद पर 25 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. इस मैच में जहां आसिफ अली (Asif Ali) के द्वारा जमाए गए छक्कों की चर्चा हुई तो वहीं दूसरी ओर मैच के बाद शोएब मलिक का एक वीडियो खूब वायरल हुआ है. दरअसल जब पाकिस्तान की टीम मैच जीत गई तो शोएब मलिक (Shoaib Malik) दर्शक दीर्घा में मौजूद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को सलामी ठोकते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि अफगानिस्तान के साथ मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी मैच का मजा लेने स्टेडियम में पहुंचे थे.
IND vs NZ: विराट हुए ट्रेंट बोल्ट को लेकर चिंतित, बल्लेबाजों की दी यह सलाह
Moment of the Day
— Salaar (@Mr_Kharous) October 30, 2021
Shoaib Malik comes and Salute to Superstar Shahid Afridi
Malik: mere murshad #PakvsAfg #T20WorldCup21#shoaibmalik #shahidafridi pic.twitter.com/JLoWLVYxId
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शोएब ने भी शानदार बल्लेबाजी थी और 15 गेंद पर 19 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत में अहम योगदान दिया था. शोएब ने नवीन-उल-हक़ की गेंद पर एक छक्का भी लगाया था.
आसिफ अली ने धोनी के स्टाइल में मनाया जश्न
आसिफ अली ने 4 छक्का जमाने के बाद धोनी के स्टाइल में जश्न मनाकर फैन्स को हैरान कर दिया. बता दें कि जैसे ही अली ने पाकिस्तान के जीत दिलाई वैसे ही उन्होंने बल्ले को गन बनाकर जीत को सेलिब्रेट किया. अली के द्वारा ऐसा करने के बाद सभी को धोनी की याद आ गई. बता दें कि 2005 में जब धोनी ने 183 रन की पारी खेली थी तो उस मैच में उन्होंने भी ऐसा ही गन शॉट सेलिब्रेशन किया था.
#PAK #CricketTwitter
— Ranny* (@13Ranny_tweets) October 30, 2021
"Despite coming in to bat at a difficult situation when the required rate was already over 10, he kept his composure, even denied a single to back himself - Dhoni traits." @HindustanTimes on Asif Ali's gun celebrations. pic.twitter.com/wfbelMsd7a
Still can't decide , whether @AasifAli2018 is a gun ,or having a gun . pic.twitter.com/UTrBCJIjYt
— Muhammad Ismail (@Muhamma45491098) October 30, 2021
बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में आसिफ अली ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसने ही मैच का पूरा रूख ही बदल कर रख दिया था. आसिफ ने 19वें ओवर में 4 छक्के लगाकर मैच को खत्म कर दिया. एक समय पाकिस्तान की टीम हार के करीब थी, लेकिन अली की तूफानी पारी ने मैच का पूरा पासा ही पलट दिया.
VIDEO: INDIA vs NZ: भारतीय टीम में क्या बदलाव ज़रूरी? कहीं देर ना हो जाए, बोले एक्सपर्ट्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं