T20 World Cup 2021 का आगाज जल्द ही होने वाला है. टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान अबतक कई ऐसे मैच देखने को मिले हैं जिसने रोंगटे खड़े कर दिए हैं. ऐसा ही एक मैच साल 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान देखने को मिला था, जब जिम्बाब्वे की टीम (Zimbabwe) ने उस समय महाशक्तिशाली टीम ऑस्ट्रेलिया (Aus vs Zim 2007 t20 World Cup) को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था. जिम्बाब्वे की उस जीत ने साबित कर दिया था कि आखिर में क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल क्यों कहा जाता है.12 सितंबर 2007 के केपटाउन में खेले गए इस लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. खुद के सामने कमजोर जिम्बाब्वे टीम को पाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम फूले नहीं समा रही थी. लेकिन उस रोज क्रिकेट के मैदान पर कुछ और ही लिखा जाना था.
I firmly remember Brendan taylor for the match winning knock he played against a super strong Australian side in the T20 wc 2007.
— Durgesh (@Pdurgesh79) September 13, 2021
Also for his unbeaten 145* century against south africa in a lost odi was remarkable too.
He is the best Zimbabwean batsman I hv seen.
एल्टन चिगुंबुरा ने किया हैरान
जिम्बाब्वे के गेंदबाज एल्टन चिगुंबुरा (Elton Chigumbura) ने कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट चटका दिए तो वहीं गैरी ब्रेंट के खाते में दो विकेट आए. ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरू से ही तेजी से रन बनाने की कोशिश करने लगी, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग सस्ते में निपट लिए गए. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह चौंकाने वाला था. हालांकि किसी तरह एंड्रयू साइमंड्स और ब्रैड हॉज ने क्रीज पर जमने की कोशिश की. साइमंड्स ने 25 गेंद पर 33 रन बनाए तो वहीं हॉज ने 22 गेंद पर 35 रन की पारी खेली जिसके दम पर कंगारू की टीम 9 विकेट पर 138 रन बना पाने में सफल रही. 138 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को उम्मीद थी कि उनके खतरनाक गेंदबाज जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने देंगे.
Elton Chigumbura: 3/20
— T20 World Cup (@T20WorldCup) September 12, 2020
Brendan Taylor: 60*(45)
Zimbabwe beat Australia with one ball to spare!
Watch the highlights of a T20 World Cup 2007 thriller #T20TakesOff https://t.co/SVFpNMVhOz
ब्रेंडन टेलर बने हीरो
138 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने शुरू से ही संभल कर पारी का आगाज किया. ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) और वुसी सिबांडा ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े. इस स्कोर पर वुसी सिबांडा आउट हुए लेकिन दूसरे छोर से टेलर ने अपना विकेट को बचाए रखा था. हालांकि मैच के दौरान कंगारू गेंदबाजों ने विकेट निकालने की भरपूर कोशिश की लेकिन उनके हर एक कोशिश को ब्रेंडन टेलर ने अपनी बल्लेबाजी से नाकाम कर दिया था. टेलर ने 45 गेंद पर 60 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के जमाए, इसके अलावा हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा ने क्रीज पर जमकर टेलर का भरपूर साथ दिया. हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा ने 28 गेंद पर 27 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें
धोनी ने कही दिल जीतने वाली बात, अपना आखिरी IPL मैच इस मैदान पर जाकर खेलना चाहते हैं'
IPL 2021: ईशान किशन ने छक्का जमाकर मुंबई को जिताया तो हार्दिक ने प्यार से चूम लिया, देखें Video
IPL 2021: रोहित शर्मा का धमाल, टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को किया बर्थडे विश लेकिन हो गई' गुगली', फिर लोगों ने किया ट्रोल
आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को 12 रनों की जरूरत थी. जिसे जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने एक गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था. जिम्बाब्वे 5 विकेट से मैच जीतने में सफल रहा था. इस मैच को टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे रोमांचक मैच में से एक माना गया था. टी-20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे की टीम की यह पहली जीत थी.
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं