T20 WC Final AUS vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर टी-20 विश्व चैंपियन बन गई, ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार जीत में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने धमाकेदार पारी खेली और 38 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए. वॉर्नर का यह टी-20 इंटरनेशनल में यह 21वां अर्धशतक था. भले ही वॉर्नर 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मैच में जैसे ही वॉर्नर ने अपनी पारी में 30 रन बनाए वैसे ही वह टी-20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए. ऐसा करते ही वॉर्नर ने मैथ्यू हेडन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मैथ्यू हेडन ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में 265 रन बनाए थे. इस सीजन में वॉर्नर ने कुल 7 मैच में 289 रन बनाए.
T20 WC: विश्व क्रिकेट को मिला नया 'चोकर्स', बड़े मैचों में फिसड्डी साबित हुई न्यूजीलैंड
वॉर्नर इसके अलावा इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. वॉर्नर से ज्यादा पाकिस्तान के बाबर आजम ने बनाए हैं. बाबर ने 6 मैच में कुल 303 रन बनाने का कमाल किया है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर ने पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 रन, श्रीलंका के खिलाफ 65रन, इंग्लैंड के खिलाफ 1 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 18 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 89 और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रनों की शानदार पारी खेलकर फैन्स का दिल जीत लिया, अब फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 38 गेंदों पर 53 रन बनाकर साबित कर दिया कि फॉर्म तो आने जाने का नाम है लेकिन क्लास परमानेंट हैं.
T20 WC Final में मिचेल स्टार्क ने लुटाए 4 ओवर में 60 रन, बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल 2021 में चला गया था फॉ़र्म
2021 के आईपीएल में वॉर्नर सुपर फ्लॉप हुए थे 8 मैच में 195 रन बनाए थे. यही नहीं इस सीजन आईपीएल में उनसे कप्तानी भी छीन ली गई थी. लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए खेलते हुए वॉर्नर ने इतिहास रच दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी.
VIDEO: न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कई खिलाड़ियों को दिया गया आराम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं