विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2014

वर्ल्ड हॉकी लीग के मैच में चीफ गेस्ट बने ललित भनोट, सवाल उठे

वर्ल्ड हॉकी लीग के मैच में चीफ गेस्ट बने ललित भनोट, सवाल उठे
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कॉमनवेल्थ गेम्स में भ्रष्टाचार के आरोपों को झेल रहे ललित भनोट वर्ल्ड हॉकी लीग के मैच में शामिल हुए। उन्हें चीफ गेस्ट के तौर पर दोनों टीम के खिलाड़ियों से मिलवाया गया। अब इस पर विवाद उठ रहा है, क्योंकि भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते भनोट भारतीय ओलिंपिक संघ से निलंबित हैं और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ के निर्देश के मुताबिक, भ्रष्टाचार के आरोपियों को खेल आयोजन से दूर रहने को कहा गया है।

ऐसे में भनोट को क्यों टूर्नामेंट के मैच में चीफ गेस्ट बनाए गए। यह सवाल उठ रहा है, लेकिन इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है। हॉकी इंडिया के सचिव नरेंद्र बत्रा ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ ने भारतीय ओलिंपिक संघ को नए चुनाव करवाने का आदेश दिया है, जिसको मानते हुए भारतीय संघ ने 9 फरवरी को नया चुनाव करवाने की तारीख तय की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्ड हॉकी लीग, ललित भनोट, ओलिंपिक संघ, Lalit Bhanot, Hockey World League, Olympic