
- भारत की टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं जबकि पाकिस्तान की कमान सलमान आगा के पास है.
- सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारत ने 22 मैचों में से 18 जीते हैं और अभी तक कोई सीरीज नहीं हारी है.
- सलमान आगा के नेतृत्व में पाकिस्तान ने 20 मैचों में 11 जीत और 9 हार के साथ मिश्रित प्रदर्शन किया है.
India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. टूर्नामेंट की सबसे प्रतीक्षित भिड़ंत भारत और पाकिस्तान के बीच है. यह महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है. भारतीय टीम की अगुवाई जहां सूर्यकुमार यादव करेंगे तो वहीं पाकिस्तानी टीम की कमान सलमान आगा के हाथों में हैं. दोनों ही कप्तानों के लिए यह बड़ा मौका होगा, इस बात को ध्यान में रखते हुए कि अगले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लिया था, जिसके बाद सूर्या को यह जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. वहीं पहले बाबर फिर शाहीन और रिजवान के नेतृत्व में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सलमान को टी20 टीम की कमान सौंपी है. ऐसे में जब दोनों देश 14 सितंबर को मैदान पर होंगे, तो दोनों कप्तानों की भी परीक्षा होगी.
बात अगर दोनों के कप्तानी रिकॉर्ड की करें तो सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, सलमान अली आगा ने ज्यादातर उपमहाद्वीप में नेतृत्व किया है. पाकिस्तान ने जब बीते दिनों न्यूजीलैंड का दौरा किया तो वह चार मैचों में से केवल एक गेम जीत सका.
सूर्यकुमार यादव अब तक भारत के T20I कप्तान के रूप में शानदार रहे हैं. भारत ने उनके नेतृत्व में खेले गए 22 मैचों में से 18 जीते हैं और अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी है. सलमान आगा के नेतृत्व में पाकिस्तान ने अच्छी क्रिकेट खेली है. हालांकि, वे बांग्लादेश के खिलाफ एक घरेलू सीरीज हार गए. कप्तान के रूप में सलमान ने कुल मिलाकर 20 मैचों में 11 जीत हासिल की. जबकि पाकिस्तान को 9 में हार का सामना करना पड़ा है. सूर्या का टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत प्रतिशत 71.42 का है.
बात अगर दोनों के बल्ले से रिकॉर्ड की करें तो सूर्या ने बतौर कप्तान 22 मैचों में 26.57 की औसत और 163.15 की स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्द्धशतक लगाए हैं. जबकि सलमान आगा ने बतौर कप्तान 20 मैचों में 33.38 की औसत और 117.29 की स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए हैं. सलमान कोई शतक नहीं लगा पाए हैं, लेकिन वह चार अर्द्धशतक लगाने में सफल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Duleep Trophy: सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई टीम फिर भी खुश हैं रियान पराग, मैच के बाद दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: 'सिक्स पैक और उम्र नहीं है फिटनेस का सही पैमाना,' रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस टेस्ट से सबको चौंकाया- रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं