
Suryakumar Yadav record in T20I: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 (IND vs BAN 1st T20I) में भारत को 7 विकेट से शानदार जीत मिली. भारत की जीत में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 127 रन बनाए जिसके बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बता दें कि भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंद पर 29 रन की पारी खेली, अपनी पारी में सूर्या ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए, ऐसा कर सूर्या ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
.@surya_14kumar was at his best tonight 😎💥#TeamIndia have raced to 65/2 in 5.3 overs 💪
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
Live - https://t.co/Q8cyP5jXLe#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lFi0CE6L9P
सूर्यकुमार यादव टी-20 इंटरनेशनल (Suryakumar Yadav) में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. अब तक सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में 139 छक्के लगा दिए हैं. ऐसा कर सूर्या ने एक साथ जोस बटलर और मैक्सवेल को पीछे छोड़ दिया है. जोस बटलर ने अबतक टी-20 इंटरनेशनल में 137 छक्का और मैक्सवेल ने 134 छक्के लगाने में सफलता हासिल की है. भारत की ओर से रोहित ने T20I में 205 छक्के लागए हैं. दूसरे नंबर पर मार्टिल गप्टिल हैं जिनके नाम 173 छक्के दर्द हैं. पूरन ने 144 छक्का अबतक अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में लगाने में सफल हो गए हैं.
T20I प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के (Most 6s in T20I format)
205 - रोहित शर्मा
173 - मार्टिन गुप्टिल
144 - निकोलस पूरन
139 - सूर्यकुमार यादव*
137 - जोस बटलर
134 - ग्लेन मैक्सवेल
इसके अलावा ओवरऑल टीम में सूर्या सबसे ज्याद छक्का लगाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. टी-20 में सूर्या ने अबतक 328 छक्का लगाने में सफल हो गए हैं. ऐसा कर सूर्या ने रैना को पीछे छोड़ दिया है. सुरेश रैना ने 325 छक्का लगाने में सफल रहे थे.
टी20 में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय
525 - रोहित शर्मा
416 - विराट कोहली
338 - एमएस धोनी
328 - सूर्यकुमार यादव*
325 - सुरेश रैना
311 - केएल राहुल
302 - संजू सैमसन
वहीं, अर्शदीप सिंह टी-20 इंटरनेशनल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के मामले में दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं. अर्शदीप ने टी-20 इंटरनेशनल में पहले ओवर में गेंदबाजी करते हुए अबतक 4 विकेट चटका लिए हैं. बुमराह ने इस मामले में तीन और हार्दिक ने भी तीन विकेट लिए हैं,
बता दें कि भारत के अर्शदीप सिंह ने मैच में 3.5 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, तीन साल के बाद टी-20 इंटरनेशनल में वापसी कर रहे वरुण चक्रवर्ती ने भी तीन विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की वहीं, हार्दिक पंड्या, मयंक यादव और वाशिंगटन सुंदर के खाते में 1-1 विकेट आया.
वहीं, भारत की ओर से संजू सैमसन ने 29 रन की पारी खेली तो वहीं, हार्दिक पंड्या ने 16 गेंद पर नाबाद 39 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी. तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 1-0 से आगे हो गई है. अब सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं