विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2023

Suryakumar Yadav का धमाका, AB de Villiers को पछाड़कर T20I में मचाया गदर

Suryakumar Yadav Shubman Gill: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतकीय पारी खेलकर भले ही महफिल लूट ली लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक ही अंदाज में 2 कैच लेकर विश्व क्रिकेट को भी हैरान कर दिया.

Suryakumar Yadav का धमाका, AB de Villiers को पछाड़कर T20I में मचाया गदर
Suryakumar Yadav Shubman Gill: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा डिविलियर्स का रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav Shubman Gill: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतकीय पारी खेलकर भले ही महफिल लूट ली लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक ही अंदाज में 2 कैच लेकर विश्व क्रिकेट को भी हैरान कर दिया. मैच में सूर्या ने 3 कैच लेकर भारत की जीत में अपना भी खास योगदान दिया. बता दें कि मैच में गिल ने 126 रन की पारी खेली तो वहीं बैटिंग करने क्रम में सूर्या ने केवल 13 गेंद पर 24 रन की पारी खेलकर रन गति को बढ़ाने का काम किया था. अपनी पारी में सूर्यकुमार यादव ने 1 चौका और 2 छक्के लगाने में सफल रहे. 

भले ही सूर्या बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में एक खास कमाल कर दिया. दरअसल, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लिस्ट में (Most run in T20I) सूर्या ने दिग्गज 'मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स' (AB de Villiers) के द्वारा बनाए गए रनों के आंकड़े को पार कर लिया है. 

सूर्या अब टी-20 इंटरनेशनल में 48 मैच खेलकर कुल 1675 रन बना चुके हैं. वहीं, एबी डिविलियर्स ने अपनी टी-20 इंटरनेशनल करियर में 78 मैच खेलकर 1672 रन बनाए थे. यानि सूर्यकुमार ने एबी को पछाड़ने में सिर्फ 48 मैच लिए. सूर्या ने ऐसा कमाल कर दिखा दिया है कि टी-20 में वो क्यों दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं.

इससे पहले वाले टी20 मैच में सूर्या ने धोनी को पछाड़ दिया था. वैसे, इस टी-20 सीरीज में सूर्या ने कुल 97 रन बनाए तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए हैं. गिल ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में कुल 144 रन बनाकर धमाका कर दिया. 

टेस्ट में डेब्यू का है मौका
अब भारतीय टीम अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. उम्मीद है कि इस बार टेस्ट सीरीज में सूर्या को टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने वाला है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का धमाकेदार रिकॉर्ड
* सूर्या के कैच ने लूटी महफिल, देखकर विश्व क्रिकेट भी चौंका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com