
आईपीएल 2020 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 48वें मैच में बैंगलोर के खिलाफ 43 गेंद पर 73 रन की पारी खेली थी. अपनी टीम मुंबई को जीत दिलाने के बाद सूर्यकुमार ने अलग अंदाज में जश्न मनाते हुए 'मैं हूं ना' वाला जेस्चर किया था. जिसकी खूब चर्चा हुई थी. अब खुद क्रिकेटर ने उस जेस्चर वाले जश्न के पीछे की कहानी को बयां किया है. क्रिकेट प्रजेंटर विक्रम सथाये के साथ बातचीत करने के क्रम में सूर्यकुमार ने अपने उस अनोखे जश्न को लेकर बात की. बातचीत के दौरान सूर्यकुमार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए न चुने जाने के बाद वह बिल्कुल निराश हो गए थे. उन्होंने कहा कि वो खुद को साबित करना चाहते थे.
बातचीत में सूर्यकुमार ने कहा कि, मेरे परिवार वाले चाहते थे कि मैं जब भी क्रीज पर उतरू तो मैच को खत्म करके पवेलियन लौटूं. टूर्नामेंट के दौरान सब मुझसे कह रहे थे- 'हां, तुम रन बना रहे हो; आप हर खेल में योगदान दे रहे हैं, लेकिन हम आपको एक खेल खत्म होते देखना चाहते हैं."
That's that from Match 48 as @mipaltan win by 5 wickets.@surya_14kumar with an unbeaten 79.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 28, 2020
Scorecard - https://t.co/XWqNw97Zzc #Dream11IPL pic.twitter.com/ESHhCYRBik
सूर्यकुमार यादव ने उस समय को याद करते हुए कहा कि 'उस सीजन में आईपीएल के आधे मैच खेले जा चूके थे. मैं अभी भी याद है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान होने वाला था. मैंने 2019 आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाया था, 2020 का सीजन भी शानदार रहा था. मुझे लगा था कि मेरा चयन टीम में होगा लेकिन ऐसा न हो पाने से मैं निराश था.'
PAK vs WI: मिस्ट्री गेंद पर चौंके बाबर आजम, बिना रन बनाए OUT, देखें Video
यादव ने कहा कि, इस निराशा को लेते हुए मैं वह मैच खेल रहा था, उस मैच में मैं अच्छा करना चाहता था, और जब मैंने टीम को जीत दिलाई तो मैंने ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा और जहां मेरा परिवार बैठा था, यह सब सहज रूप से हुआ. मैंने कुछ भी प्लान नहीं किया था. वहाँ जो कुछ हो रहा था, उसके अनुसार सब कुछ हुआ.”
मुंबई ने किया रिटेन
आईपीएल 2022 के लिए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को रिटेन कर लिया है. सूर्यकुमार को मुंबई ने 8 करोड़ रूपये में रिटेन कर लिया है. सूर्यकुमार अब भारतीय टीम के भी नियमित सदस्य बन गए हैं. खासकर छोटे फॉर्मेट में टीम में शामिल किए जाते हैं. उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी सूर्यकुमार यादव का चयन भारतीय टीम में होगा.
मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं